मुजफ्फरपुर : कांटी थाना के सदातपुर ओवरब्रिज से नशे के हालत में लोडेट पिस्तौल के साथ धराये पवन भगत गिरोह के शार्प शूटर विपिन सिंह को नगर और कांटी पुलिस जदयू नेता से रंगदारी मांगने और हत्या की धमकी देने के मामले में न्यायिक रिमांड करेगी. छह माह पूर्व उसने जदयू के युवा जिलाध्यक्ष पप्पू […]
मुजफ्फरपुर : कांटी थाना के सदातपुर ओवरब्रिज से नशे के हालत में लोडेट पिस्तौल के साथ धराये पवन भगत गिरोह के शार्प शूटर विपिन सिंह को नगर और कांटी पुलिस जदयू नेता से रंगदारी मांगने और हत्या की धमकी देने के मामले में न्यायिक रिमांड करेगी. छह माह पूर्व उसने जदयू के युवा जिलाध्यक्ष पप्पू कुशवाहा और कांटी प्रखंड के युवा जदयू अध्यक्ष मिथिलेश पासवान से रंगदारी की मांग की थी. रंगदारी की रकम नहीं देने पर जान से मार देने की धमकी भी दी थी.
इस मामले की लिखित शिकायत दोनों नेताओं ने संबंधित थाने में की थी. केस दर्ज होने के बाद बौखलाया विपिन इन दोनों नेताओं के जान के पीछे पड़ गया था. एसएसपी विवेक कुमार ने उसकी गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन की थी. बता दें कि 9 जुलाई को विपिन ने पप्पू कुशवाहा के मोबाइल पर फोन कर उससे पांच लाख की रंगदारी मांगी थी. 13 जुलाई को उसने कांटी प्रखंड के युवा जदयू अध्यक्ष मिथिलेश पासवान को चांदनी चौक पर घेर लिया और कनपटी में पिस्तौल सटा दो लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी.
आकाश हत्याकांड को दे चुका है अंजाम
विपिन सिंह पवन भगत के इशारे पर कई हत्याकांड और रंगदारी को अंजाम दे चुका है. उसने शराब का कारोबार भी शुरू कर दिया था. 28 नवंबर को उसके भाई को उत्पाद विभाग ने मोतीपुर से पकड़ा था. पूछताछ में उसने शराब तस्करी का सरगना विपिन को बताया था. चार साल पहले उसने पवन भगत के इशारे पर पुलिस मुखबिर आकाश की हत्या दिनदहाड़े लक्ष्मी चौक पर कर दी थी. सुरभि ड्रेसेज से रंगदारी मांगने और विरोध करने पर बमबारी करने,सदातपुर स्थित एक लाइन होटल के मालिक पर रंगदारी देने से इनकार करने पर गोलीबारी करने सहित कई मामले उस पर दर्ज है.
जदयू नेता सर्वजीत कुमार और मिथिलेश से मांगी थी रंगदारी
नगर और कांटी थाने में दर्ज है प्राथमिकी
दोनों नेताओं को जान से मारने की दी थी धमकी