29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिफ्ट पाकर जताया आभार

प्रभात खबर ने की उपहारों की बारिश मुजफ्फरपुर : प्रभात खबर की ओर से उपहारों की बारिश योजना के तहत रविवार को सैकड़ों लोगों ने उपहार ग्रहण किया. गन्नीपुर स्थित एसकेजे लॉ कॉलेज में आयोजित शिविर में सुबह से शाम तक उपहारों की बारिश होती रही. लोग यहां आते व स्क्रैच कूपन के जरिये पुरस्कार […]

प्रभात खबर ने की उपहारों की बारिश

मुजफ्फरपुर : प्रभात खबर की ओर से उपहारों की बारिश योजना के तहत रविवार को सैकड़ों लोगों ने उपहार ग्रहण किया. गन्नीपुर स्थित एसकेजे लॉ कॉलेज में आयोजित शिविर में सुबह से शाम तक उपहारों की बारिश होती रही. लोग यहां आते व स्क्रैच कूपन के जरिये पुरस्कार प्राप्त करते. यहां दिन भर उपहारों का तांता लगा रहा. स्क्रैच कूपन के जरिये माड़ीपुर कुर्मी टोला की आरती कुमारी भाग्यशाली विजेता बनीं. उन्हें बतौर उपहार मोटरसाइकिल मिला. उपहार मिलते ही उनके चेहरे खिल उठे. उन्होंने सबसे पहले फोन से अपने परिजनों को सूचना दी.
मौके पर लोगों ने प्रभात खबर की सराहना की. लोगों का कहना था कि अखबार खबर के साथ अपने पाठकों का भी ख्याल रखता है. शाम तक चले शिविर में लाेगों ने कैशरॉल, वाटर बोतल व इलेक्ट्रिक आयरन सहित कई तरह के उपहार जीते.
इन्हें मिला कैशरॉल : संजय कुमार गुप्ता – सिकंदरपुर रोड, महमूद आलम – बैंक रोड, सैयद दानिश – कर्बला, मोहम्मद समीर – दीवान रोड, महेश कुमार – सकरा, दीपा शिखा – खबड़ा, राजेश कुमार सुमन – मझौलिया, माधुरी श्रीवास्तव – हरिहरपुर, अन्यया कुमारी – मझौल
इन्होंने जीता वाटर बोतल व आयरन : अरुण कुमार श्रीवास्तव – भवानी नगर, साहिया ख्याम – गौसनगर, रिंकू देवी – सुस्ता माधोपुर, सुशीला देवी – मिश्रौलिया, प्रेमनाथ चौधरी – जूरन छपरा, संजीव, अतरदह, लाल बाबू कुमार – श्रीनगर कॉलोनी.
एसकेजे लॉ कॉलेज में दिन भर रही लोगों की भीड़
माड़ीपुर की आरती बाइक जीत बनी भाग्यशाली विजेता
स्क्रैच कूपन के जरिये सैकड़ों ने पाये कई तरह के उपहार
प्रभात खबर ने परिवार में लायीं खुशियां
माड़ीपुर कुर्मी टोला निवासी सुनील कुमार ने कहा कि मेरी बेटी आरती ने प्रभात खबर का कूपन चिपकाया था. उसे स्क्रैच कूपन के जरिये बाइक मिला है. यह हमारे पूरे परिवार के लिए खुशी की बात है. वैसे तो अखबार की ओर से कई बार छोटे-मोटे उपहार मिलता रहा, लेकिन इस बार एक बड़ा उपहार मिला है. इससे बहुत ज्यादा खुशी हो रही है. मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि इतना बड़ा उपहार मुझे मिलेगा. प्रभात खबर को इसके लिए आभार प्रकट करता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें