मुजफ्फरपुर : मेंटेनेंस को लेकर एस्सेल द्वारा रविवार को शहरी क्षेत्र के आठ फीडर को पांच से आठ घंटे के लिए बंद किया जायेगा. बेला, माड़ीपुर जेल रोड, रामदयालु, टाउन टू, खबड़ा, ब्रह्मपुरा फीडर सुबह 10 से शाम चार बजे तक बंद रहेगा. इस कारण शहर पूर्वी, पश्चिमी इलाके के चार दर्जन से अधिक मोहल्ले प्रभावित होंगे. इसमें बेला, शेरपुर, मिठनपुरा, खादी भंडार, राजपुत टोला, माड़ीपुर, आजाद कॉलोनी, सर्किट हाउस, चक्कर, रसुलपुर जिलानी, मझौलिया, बटलर रोड, जूरन छपरा, रामदयालु, जेल रोड, खबड़ा, ब्रह्मपुरा आदि इलाकों की बिजली नहीं रहेगी. वहीं ग्रामीण क्षेत्र में कांटी, डेयरी व कटरा फीडर की बिजली सुबह 11 से शाम चार बजे तक बंद रहेगा. एस्सेल के पीआरओ राजेश चौधरी ने यह जानकारी दी.
Advertisement
मिठनपुरा, माड़ीपुर बेला में आज पांच घंटे बंद रहेगी बिजली
मुजफ्फरपुर : मेंटेनेंस को लेकर एस्सेल द्वारा रविवार को शहरी क्षेत्र के आठ फीडर को पांच से आठ घंटे के लिए बंद किया जायेगा. बेला, माड़ीपुर जेल रोड, रामदयालु, टाउन टू, खबड़ा, ब्रह्मपुरा फीडर सुबह 10 से शाम चार बजे तक बंद रहेगा. इस कारण शहर पूर्वी, पश्चिमी इलाके के चार दर्जन से अधिक मोहल्ले […]
एसएमएस कर पाएं बिजली बिल : बिजली कंपनी एस्सेल केउपभोक्ता अब मोबाइल पर एसएमएस से अपना बिल मंगा सकेंगे. उपभोक्ता को अपने बिल आइडी के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से कंपनी के 8147357381 नंबर एसएमएस करना होगा. इसके लिए उपभोक्ता अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से मैसेज बॉक्स में जाकर पहले बड़े अक्षर में CDTLS टाइप कर स्पेश दें. इसके बाद बिजली बिल में दिया गया 12 अंक का कंज्यूमर नंबर या 10 अंक का कंज्यूमर आइडी लिखें और इसे कंपनी के नंबर पर एसएमएस कर दें. आपके मैसेज बॉक्स में वर्तमान महीने का बिल व उससे पहले का बिल होगा.
आज व कल खुले रहेंगे बिल काउंटर : बिजली उपभोक्ताओं की सुविधा को देखते हुए छुट्टी के दिन 24 व 25 दिसंबर को बिजली बिल भुगतान के लिए सभी काउंटर खुले रहेंगे. उक्त जानकारी पीआरओ ने दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement