मुजफ्फरपुर : राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को सीबीआइ कोर्ट से दोषी करार दिये जाने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं ने कहा कि सत्तापक्ष की चुनौतियों का मजबूती से मुकाबला करेंगे.
Advertisement
सत्तापक्ष की चुनौतियों का मजबूती से करेंगे मुकाबला
मुजफ्फरपुर : राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को सीबीआइ कोर्ट से दोषी करार दिये जाने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं ने कहा कि सत्तापक्ष की चुनौतियों का मजबूती से मुकाबला करेंगे. जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष मिथिलेश प्रसाद यादव की अध्यक्षता में बैठक हुई. कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को दोषी करार दिये जाने […]
जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष मिथिलेश प्रसाद यादव की अध्यक्षता में बैठक हुई. कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को दोषी करार दिये जाने पर चिंता जताते हुए ऊपरी अदालत से न्याय की उम्मीद रखते हुए न्यायालय के प्रति आस्था व्यक्त की. बैठक में मनोज शर्मा, डॉ विनोद प्रसाद यादव, चंदन यादव, जनार्दन ठाकुर, लखींद्र राय, अमित विक्रम आदि थे.
महानगर राजद ने राइन मार्केट इस्लामपुर में केंद्र व राज्य सरकार के विरोध में प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री का पुतला फूंका. महानगर अध्यक्ष वसीम अहमद मुन्ना ने कहा कि हमें न्यायालय पर पूरा भरोसा है. इस मौके पर मो शमीम अख्तर, अरविंद गुप्ता, मो चांद, लालबाबू रजक, अरविंद रजक, मो वसीर, नारायण साह, मो राजा, मो हदीश आलम, विक्रम महतो, जावेद अख्तर, शाकिर रजा, साजिदा खातून, मुन्नी, नवल किशोर साह, गौतम भारती, मुकेश राम, राहुल चौरसिया, सैयद फजले हैदर जानी, गीता देवी, रुखसाना खातुन आदि थे. लालू विचार मंच के नेताओं ने कार्यकर्ताओं से संयम बरतने का आग्रह किया.
युवा राजद के जिलाध्यक्ष दीपक ठाकुर ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को साजिश के तहत फंसाया गया है. कहा कि भाजपा पूरे देश में विपक्ष को खत्म करना चाहती है. मोदी विरोध का धुरी बनते जा रहे लालू प्रसाद यादव को भाजपा किसी तरह से चुप कराना चाहती है. लेकिन यह आसान नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement