एक दिन पहले ब्वॉयज हॉस्टल खाली कराने के दौरान छात्राओं को भी हॉस्टल खाली करने का अल्टीमेटम दिया गया था. प्राचार्य डॉ. जेएन झा ने कहा कि जिला प्रशासन के निर्देश पर हॉस्टल खाली कराये गये हैं.
वहीं, पांच दिनों से बंद एमआइटी का प्रशासनिक भवन मंगलवार को मजिस्ट्रेट की तैनाती में खुलेगा. इसके बाद छात्रों के तोड़फोड़ में हुए क्षति का आकलन किया जायेगा. जानकारी हो कि गुरुवार को छात्रों के उपद्रव के बाद से प्रशासनिक भवन बंद है.