25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छापेमारी करने गये थानेदार से भिड़ा डकैत, गिरफ्तार

मोतीपुर: दर्जन भर मामलों में फरार चल रहे कुख्यात डकैत विश्वनाथ राम को कथैया पुलिस ने रविवार की देर रात सिरसिया चौक से गिरफ्तार कर लिया. वह कथैया थाना के श्रीरामपुर गांव का रहनेवाला है. उसके पास से पुलिस ने दो चाकू, दो लीटर देशी शराब, एक धारदार हथियार, पांच डिस्पोजेबल ग्लास, ताला तोड़ने में […]

मोतीपुर: दर्जन भर मामलों में फरार चल रहे कुख्यात डकैत विश्वनाथ राम को कथैया पुलिस ने रविवार की देर रात सिरसिया चौक से गिरफ्तार कर लिया. वह कथैया थाना के श्रीरामपुर गांव का रहनेवाला है. उसके पास से पुलिस ने दो चाकू, दो लीटर देशी शराब, एक धारदार हथियार, पांच डिस्पोजेबल ग्लास, ताला तोड़ने में प्रयुक्त होनेवाले औजार व एक मोबाइल बरामद किया है. उस पर कथैया सहित कई थानों में लूट, डकैती, चोरी के कई मामले दर्ज हैं.

गिरफ्तारी के दौरान उसने थानेदार पर हमला कर दिया. थानेदार की वर्दी फाड़ डाली. उसकी गिरफ्तारी से कथैया, देवरिया, पारू, साहेबगंज, बरूराज, मोतीपुर सहित अन्य थानों की पुलिस ने चैन की सांस ली है. विश्वनाथ राम की गिरफ्तारी से बरुराज थाने के कथौलिया में विगत दिनों हुए डकैती में महत्वपूर्ण सूचना मिलने की संभावना जतायी जा रही है. बरुराज थानाध्यक्ष ने सोमवार को कथैया थाने पहुंच कर विश्वनाथ राम से पूछताछ की.

जानकारी के अनुसार, कथैया पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुख्यात डकैत विश्वनाथ राम सिरसिया चौक के पास अपने साथियों के साथ अपराध की योजना बना रहा है. थानाध्यक्ष प्रामोद कुमार सिंह सशत्र बलों के साथ सिरसिया चौक पहुंचे. पुलिस के पहुंचने पर अन्य अपराधी भाग निकले. पुलिस ने विश्वनाथ राम को दबोच लिया. पहले उसने अपनी पहचान छिपाने की कोशिश की. इस दौरान वह थानेदार से भिड़ गया. तकरीबन आधे घंटे तक थानेदार व विश्वनाथ राम में उठक पटक होती रही. बाद में अन्य पुलिस कर्मियों के सहयोग से उसे काबू किया जा सका. हाथापायी में थानेदार की वर्दी फट गयी और चोट भी आयी है. पूछताछ में उसने कई घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. बरुराज थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी ने भी सोमवार को उससे कथैया थाने पर पूछताछ की.

थानेदार प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि विश्वनाथ राम पर कथैया थाने में 207/17 के अलावा बरुराज में चार, साहेबगंज में तीन, पारू में तीन, देवरुया में एक मामला दर्ज है. थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि विश्वनाथ राम को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें