21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसकेएमसीएच में बनेगा 24 बेड का एनआइसीयू वार्ड

मुजफ्फरपुर: एसकेएमसीएच में एनआइसीयू वार्ड का विस्तार जल्द किया जायेगा. इसके लिए जगह का चयन कर लिया गया है. सीटी स्कैन के लिए बने भवन के निचले तल पर जल्द ही 24 बेड का एनआइसीयू वार्ड बनेगा. इसके इंटीरियर पर खर्च रोगी कल्याण समिति की राशि से किया जायेगा. राज्य स्वास्थ्य समिति वार्ड में मशीन […]

मुजफ्फरपुर: एसकेएमसीएच में एनआइसीयू वार्ड का विस्तार जल्द किया जायेगा. इसके लिए जगह का चयन कर लिया गया है. सीटी स्कैन के लिए बने भवन के निचले तल पर जल्द ही 24 बेड का एनआइसीयू वार्ड बनेगा. इसके इंटीरियर पर खर्च रोगी कल्याण समिति की राशि से किया जायेगा. राज्य स्वास्थ्य समिति वार्ड में मशीन लगायेगी.

यह निर्णय सोमवार को तिरहुत कमिश्नर एचआर श्रीनिवास के कार्यालय में रोगी कल्याण समिति के बैठक में निर्णय लिया गया. बैठक में कमिश्नर ने डॉक्टरों व स्वास्थ्यकर्मियों को कमी के बावजूद मरीजों को मिल रही सुविधा पर संतोष जताया. बैठक में जिलाधिकारी धर्मेंद्र सिंह, कॉलेज प्राचार्य डॉ विकास कुमार, अस्पताल अधीक्षक डॉ जीके ठाकुर, उपाधीक्षक डॉ सुनील शाही, भवन निर्माण विभाग के अभियंता आदि मौजूद थे.
जलमीनार चालू होगा, बदलेगा पाइपलाइन : एसकेएमसीएच परिसर में वर्ष 2013 से बंद पड़े जलमीनार को जल्द चालू किया जायेगा. कमिश्नर ने पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता को इसे जल्द चालू करने का निर्देश दिया. कार्यपालक अभियंता ने बताया कि अस्पताल में पानी का पाइपलाइन जर्जर है. पाइपलाइन बदलने के लिए दो करोड़ 19 लाख का प्रोपोजल दिया गया है. जल्द राशि आवंटन की बात कही गयी.
दवा वितरण काउंटर पर जल्द बनेगा शेड : बैठक में निर्णय लिया गया कि अस्पताल के दवा वितरण केंद्र पर जल्द शेड निर्माण कराया जायेगा. अस्पताल के सभी वार्डों के संपर्क पथ पर भी शेड का निर्माण कराया जायेगा.
अस्पताल को दो शव वाहन मिलेंगे
अधीक्षक डॉ जीके ठाकुर ने बताया कि अस्पताल में शव वाहन नहीं होने के कारण निजी एंबुलेंस को हायर का तीन माह में 170 शवों को पहुंचाया गया. इसके लिए चार एंबुलेंस की मांग की गयी. कमिश्नर ने डीएम धर्मेंद्र सिंह को अस्पताल में जल्द दो शव वाहन उपलब्ध कराने को कहा.
नाले से जुड़ेगा अस्पताल का नाला
एसकेएमसीएच परिसर में बने नाले का किसी भी नाले से जुड़ाव नहीं है. अस्पताल का गंदा पानी अस्पताल परिसर में ही रहता है. कमिश्नर ने ग्रामीण इलाके में बने नाले का उगाही कराने और इससे अस्पताल के नाले को जोड़ने को कहा. टूटी चहारदीवारी का भी निर्माण जल्द होगा.
मुख्य वार्ड का अलग होगा गैस पाइपलाइन : एसकेएमसीएच में सभी वार्ड एक ही गैस प्लांट से जोड़ा गया है. इस कारण कभी-कभी ऑक्सीजन को प्रेसर कम हो जाता है. इसके लिए अस्पताल के इमरजेंसी, एनआइसीयू, आइसीयू, पीआइसीयू, ओटी, सीओटी के लिए अलग-अलग गैस पाइपलाइन लगाया जायेगा.
महिलाओं के लिए बनेगा अलग स्नानागार : महिला मरीज व महिला परिजन के लिए स्नान करने की बड़ी समस्या है. बैठक में अस्पताल में जल्द सार्वजनिक महिला स्नानागार बनाने का निर्णय लिया गया.
सस्ती दर पर भोजन : अस्पताल में जल्द ही एनजीआें के माध्यम से सस्ता भोजन उपलब्ध कराया जायेगा. इसके लिए एनजीओं से बात हो रही है. कई एनजीओं से भी संपर्क किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें