मुजफ्फरपुर : बेला थाना क्षेत्र के छपरा गांव में शनिवार की सुबह संदिग्ध स्थिति में पुजारी दीपक कुमार झा की मौत के बाद जम कर बवाल हुआ. मृतक के परिजन एसएसबी के एक चालक पर हत्या का आरोप लगा कर आइडीपीएल परिसर स्थित 27वीं एसएसबी कैंप के बाहर शव को रख कर छह घंटे तक प्रदर्शन किया. हंगामे की सूचना पर एसडीओ पूर्वी, डीसीएलआर पश्चिमी, नगर डीएसपी समेत आठ थानों की पुलिस मौके पर पहुंची.
एसएसबी जवान के साथ जिला पुलिस व प्रशासन के अधिकारी आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास करते रहे, लेकिन वे मानने को तैयार नहीं थे. कई बार आक्रोशित लोगों व एसएसबी जवानों की तीखी नोकझोंक हुई. इस दौरान भीड़ में शामिल कुछ उपद्रवियों ने एसएसबी व जिला प्रशासन के अधिकारियों पर पत्थरबाजी कर दी. इसमें डीसीएलआर पश्चिमी व एसएसबी के एक जवान जख्मी हो गये. पुलिस ने जब भरोसा दिलाया कि आरोपित चालक को पारू थाना पुलिस
बेला में पुजारी की
ने गिरफ्तार कर लिया है, तब परिजन शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए तैयार हुए. मृतक की पत्नी पूजा का बयान दर्ज करने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पूजा ने एसएसबी के एक चालक पर घर से बुला कर पति की हत्या करने का आरोप लगाया है. पोस्मार्टम के बाद शाम में एक बार फिर से परिजन शव को एसएसबी कैंप के सामने रख कर धरने पर बैठ गये. रात नौ बजे एसएसबी ने भरोसा दिलाया कि आरोपित को निलंबित कर दिया गया है और थाने में पूछताछ हो रही है. इसके बाद हंगामा शांत हुआ.
शव के साथ एसएसबी कैंप के बाहर छह घंटे तक धरना पर बैठे परिजन
उपद्रवियों की पत्थरबाजी में डीसीएलआर पश्चिमी व एक जवान जख्मी
मृतक की पत्नी ने एसएसबी
के चालक के खिलाफ पुलिस
में की शिकायत
आरोपित की गिरफ्तारी के अाश्वासन पर परिजनों ने शव
को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
– हंगामे की आशंका देख देर शाम तक पांच थाने की पुलिस मौके पर करती रही कैंप
पाेस्टमार्टम के बाद तस्वीर साफ होगी : शर्मा
एसएसबी के कमांडेंट ऋषिकेश शर्मा ने कहा कि हमारे कैंप के किसी जवान ने किसी की हत्या नहीं की है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पूरे मामले का खुलासा हो जायेगा. जिस जवान पर आरोप लगा है उसे निलंबित कर दिया गया है. पूछताछ के लिए पुलिस को दिया गया है. जवान पर लगे आरोप की पुलिस व एसएसबी, दोनों अपने स्तर से जांच कर रहे हैं.