मुजफ्फरपुर : चक्कर मैदान में 10 से 21 दिसंबर तक प्रस्तावित सेना बहाली में शामिल होने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का समय शनिवार की मध्य रात्रि समाप्त हो गया. बहाली में शामिल होने के लिए आठ जिले सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, शिवहर, दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, पूर्वी चंपारण व पश्चिमी चंपारण से करीब 50 हजार अभ्यर्थियों ने अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन सेना की बेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर करवाया है.
फाॅर्म का मिलान करने के बाद 1- 5 दिसंबर के बीच जिलेवार तिथि की घोषणा एआरओ की ओर से कर दी जायेगी. अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड 30 नवंबर के बाद सेना की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं.
करीब 50 हजार युवाओं ने कराया रजिस्ट्रेशन, 11 अक्तूबर से शुरू हुई थी ऑनलाइन प्रक्रिया
1- 5 दिसंबर के बीच घोषित की जायेगी जिलावार तिथि
सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर शिवहर, दरभंगा मधुबनी, समस्तीपुर, पूर्वी चंपारण व पश्चिमी चंपारण जिलों के युवा होंगे शामिल
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया समाप्त हो गयी है. अब बहाली की तैयारी और तेज हो गयी है. अभ्यर्थियों से अपील है कि दलाल के चक्कर में नहीं पड़े. खुद की मेहनत पर भरोसा रखें. अगर आपमें दम होगा तो सेना में शामिल होने से कोई नहीं रोक सकता.
कर्नल अमरजीत सिंह मल्लिक, एआरओ निदेशक
पूर्वी व पश्चिमी चंपारण के सबसे अधिक अभ्यर्थी
11 अक्तूबर से 24 नवंबर तक आठ जिलों के अभ्यर्थियों के लिए चले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में सबसे अधिक पूर्वी चंपारण व पश्चिमी चंपारण के युवाओं ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है. उनकी संख्या करीब 11- 12 हजार आंकी गयी है. बहाली में सबसे कम रजिस्ट्रेशन शिवहर की है.
ब्लैक एंड ह्वाइट लेजर प्रिंट प्रवेश पत्र ही होगा मान्य
ब्लैक एंड ह्वाइट लेजर प्रिंट प्रवेश पत्र के साथ ही अभ्यर्थियों को फायरिंग एरिया से मैदान में इंट्री दी जायेगी, जिन अभ्यर्थियों का लेजर प्रिंटेड प्रवेश पत्र नहीं होगा. उसे मैदान में प्रवेश नहीं करने दिया जायेगा.
400 मीटर का बनेगा ट्रैक, पांच मिनट 30 सेकेंड में लगाने होंगे चार चक्कर . बहाली की तिथि नजदीक आते ही सेना ने ट्रैक निर्माण तेज कर दिया है. शनिवार दोपहर एक बजे तक एआरओ निदेशक कर्नल अमरजीत सिंह मल्लिक मैदान में डटे रहे. दौड़ में शामिल होने वाले युवाओं के लिए 400 मीटर ट्रैक का निर्माण कराया जा रहा है. दौड़ पास करने के लिए उन्हें पांच मिनट 30 सेकेंड में मैदान के चार चक्कर लगाने होंगे.
मूल प्रमाणपत्र की दो प्रतिलिपियां लाना अनिवार्य
प्रवेश पत्र के साथ- साथ अभ्यर्थी अपने मूल प्रमाण पत्र कि दो प्रतिलिपि लेकर मैदान पहुंचेंगे. इसमें दसवीं, इंटर व स्नातक का पंजीयन कार्ड, प्रवेश पत्र, अंक पत्र के साथ- साथ दसवीं और बारहवीं के औपबंधिक प्रमाण पत्र 2014 या उसके बाद का ही मान्य होगा.