परेशानी. सुबह से शाम तक जाम की जद में रहता है शहर का सबसे व्यस्ततम व्यावसायिक चाैराहा
Advertisement
सड़क पर दुकानों का कब्जा, आधी पर अवैध पार्किंग
परेशानी. सुबह से शाम तक जाम की जद में रहता है शहर का सबसे व्यस्ततम व्यावसायिक चाैराहा सुबह नौ बजे से रात आठ बजे तक जाम रहता है चौराहा मुजफ्फरपुर : शहर का प्रमुख चाैराहा सरैयागंज टावर सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक जाम की जद में रहता है. इसका प्रमुख कारण चौक […]
सुबह नौ बजे से रात आठ बजे तक जाम रहता है चौराहा
मुजफ्फरपुर : शहर का प्रमुख चाैराहा सरैयागंज टावर सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक जाम की जद में रहता है. इसका प्रमुख कारण चौक के चारों ओर सड़क पर अतिक्रमण है. सरैयागंज टावर से छोटी सरैयागंज रोड की चौड़ाई करीब 45 फुट है. यह दिन में सड़क सिकुड़ कर महज 20-25 फुट रह जाता है. यहां सड़क के दोनों ओर स्थायी दुकानदारों के साथ-साथ फुटपाथी दुकानदारों ने 10-15 फुट तक कब्जा जमा रखा है. शेष बची सड़क पर लोग बाइक व चार पहिया वाहन खड़े कर देते हैं.
इससे हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है. यह सड़क जवाहर लाल रोड, तिलक मैदान, सूतापटटी, मोतीझील, इस्लामपुर जाने का मुख्य रास्ता है. इस रोड में एक मिठाई दुकान के सामने दस फुट चौड़े रोड पर कूड़ा डंपिंग प्वाइंट भी है. सुबह नौ बजे के बाद कूड़ा उठाव के कारण यहां जाम की स्थिति रहती है.
सड़क 45 फुट चौड़ी, सिकुड़ कर रही गयी 20 फुट
प्रमुख चौराहा होने के बावजूद ट्रैफिक जवानों की मुस्तैदी नहीं दिखती. एक-दो जवान भी दिखते हैं, तो वे जाम के समय कंट्रोल करने के बजाये खुद को साइड कर लेते हैं
राजा प्रसाद चंद्रवंशी
कॉलेज व कोचिंग आने-जाने समय हमेशा जाम से दो-चार होना पड़ता है. ट्रैफिक व्यवस्था फेल होने के पीछे पुलिस व प्रशासन के साथ-साथ आम लोग भी जिम्मेवार हैं.
निधि गुप्ता
पूरे दिन जाम की स्थिति बनी रहती है, लेकिन ट्रैफिक कंट्रोल के
लिए कोई सार्थक कदम नहीं उठाया जा रहा है. सड़क के दोनों ओर दिनों-दिन अतिक्रमण बढ़ता जा रहा है.
एनके सिंह
अस्थाई फुटपाथी दुकानदारों के साथ-साथ स्थायी दुकानदार भी सड़क पर अतिक्रमण
करते हैं. इससे पूरे दिन सड़क पर जाम की स्थिति बनी रहती है.
राजेश तुलस्यान
सरैयागंज नाका का मुहाना बना बाइक पार्किंग स्थल : सरैयागंज नाका जहां हमेशा पुलिसकर्मियों को मुस्तैदी होना चाहिए, अधिकांश समय पुलिस के जवान गायब रहते हैं. वहीं नाका के मुहाने पर आम लोगों के साथ-साथ पुलिसकर्मी अपनी बाइक खड़ी कर देते हैं. इससे हमेशा जाम की स्थिति रहती है. सरैयागंज टावर से जवाहर लाल रोड व तिलक मैदान रोड की ओर जाने वाली मुख्य सड़क पर अधिकांश स्थायी दुकानदारों ने दुकान के सामने समान रख तीन से चार फुट तक अतिक्रमण कर रखा है. साथ ही दुकान में आनेवाले ग्राहक सड़क पर ही गाड़ी खड़ी करते हैं. इनके लिए पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं है. सरैयागंज टावर को अतिक्रमणकारियों के कब्जे से मुक्त कराने में न तो पुलिस दिलचस्पी दिखाती है, और न ही प्रशासन.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement