18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओडीएफ अभियान में शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति अवैधानिक

मुजफ्फरपुर: खुले में शौच करने वालों की निगरानी के लिए शिक्षकों की ड्यूटी लगाये जाने पर परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ ने नाराजगी जतायी है. संघ के प्रदेश अध्यक्ष वंशीधर ब्रजवासी ने इसे असंवैधानिक बताया है. उन्होंने मुख्यमंत्री के साथ ही मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव, प्राथमिक शिक्षा निदेशक, जिलाधिकारी व जिला शिक्षा पदाधिकारी […]

मुजफ्फरपुर: खुले में शौच करने वालों की निगरानी के लिए शिक्षकों की ड्यूटी लगाये जाने पर परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ ने नाराजगी जतायी है. संघ के प्रदेश अध्यक्ष वंशीधर ब्रजवासी ने इसे असंवैधानिक बताया है. उन्होंने मुख्यमंत्री के साथ ही मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव, प्राथमिक शिक्षा निदेशक, जिलाधिकारी व जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र भेजकर आदेश पर रोक लगाने व दोषी पदाधिकारी पर कार्रवाई की मांग की है.

ब्रजवासी ने बताया है कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत शिक्षकों की गैर शैक्षणिक कार्यों में प्रतिनियुक्ति पूरी तरह प्रतिबंधित है. सरकार व स्थानीय प्रशासन योजनाओं की सफलता व अपनी वाहवाही लूटने के लिये शिक्षकों को ऐसे कामों के लिये प्रतिनियुक्त कर रहा है, जिससे शिक्षा जगत शर्मसार हो रहा है.

प्राशिसं ने भी किया विरोध
जिला प्राथमिक शिक्षक संघ ने ओडीएफ में शिक्षकों की ड्यूटी को अपमानजनक बताते हुये विरोध जताया है. संघ की बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रद्युम्न प्रसाद सिंह ने बताया कि शिक्षा के प्रति सरकार की उदासीनता के कारण ही इस तरह का आदेश जारी हुआ है. संयुक्त सचिव भूपनारायण पांडेय, उप प्रधान सचिव रघुवंश प्रसाद सिंह व सचिव राजीव रंजन ने बताया कि यह शिक्षक ही नहीं, राष्ट्र का अपमान है.
सर्वहारा मंच भी विरोध में
खुले में शौच से रोकने के लिये शिक्षकों की ड्यूटी लगाये जाने का विरोध सर्वहारा विकास मंच ने भी किया है. मंच की कोषाध्यक्ष पिंकी माया ने मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, निदेशक प्राथमिक शिक्षा, डीएम व डीइओ को पत्र भेजकर शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति पर रोक लगाने का आग्रह किया है. शिक्षकों पर दबाव बनाकर बेतूके कार्य कराये जा रहे हैं. इससे शिक्षा की गुणवत्ता भी प्रभावित होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें