21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच दिनों तक सामान्य रहेगा मौसम , पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होते ही एकाएक बढ़ेगी ठंड

मुजफ्फरपुर: ठंड में इस साल देरी हो रही है. पिछले साल 15 नवंबर के बाद पारा 12 डिग्री तक पहुंच गया था. न्यूनतम व अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री कम चल रहा था. लेकिन अभी दिन का तापमान सामान्य से दो से तीन डिग्री अधिक है. दिन का तापमान 28 से 30 डिग्री और […]

मुजफ्फरपुर: ठंड में इस साल देरी हो रही है. पिछले साल 15 नवंबर के बाद पारा 12 डिग्री तक पहुंच गया था. न्यूनतम व अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री कम चल रहा था. लेकिन अभी दिन का तापमान सामान्य से दो से तीन डिग्री अधिक है. दिन का तापमान 28 से 30 डिग्री और रात का तापमान 16 से 17 डिग्री के बीच है. सर्दी शुरू होने में विलंब की वजह पश्चिमी विक्षोभ का सक्रिय नहीं होना है.

इसके सक्रिय हाेते ही ठंड अचानक बढ़ेगी़ कृषि एवं मौसम विज्ञान केंद्र पूसा के वैज्ञानिक भी मान रहे हैं कि इस वर्ष ठंड के मौसम का चक्र समय से पीछे चल रहा है. राजेंद्र कृषि सह मौसम केंद्र पूसा के वरीय मौसम वैज्ञानिक ए सत्तार ने बताया कि पांच दिनों में मौसम में बदलाव की संभावना नहीं है. पछिया हवा बहने से सुबह व शाम में कनकनी बढ़ सकती है. दिन का तापमान सामान्य से अधिक चल रहा है.

मौसम किसानों के लिए अनुकूल है. गेहूं व धान की बुआई का बेहतर समय चल रहा है. इस मौसम में सब्जी में कीट लगने का खतरा रहता है. इससे बचाव के लिए दवा का छिड़काव करना आवश्यक है. हालांकि, अगले पांच दिनों में तापमान नीचे नहीं आया, तो गेहूं की पैदावार पर इसका असर पड़ सकता है.
ग्लोबल वाॅर्मिंग का असर है. मौसम चक्र समय से पीछे चल रहा है. वाहनों का अनियंत्रित तरीके से बढ़ जाना एवं बड़े पैमाने पर कृषि अवशिष्ट को जलाने से माैसम गर्म होता जा रहा है. इस वजह से एलर्जी व त्वचा रोग बढ़ रहा है.
सुरेश गुप्ता, पर्यावरणविद सह पूर्व सदस्य, बिहार राज्य वन्य जीव परिषद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें