हालांकि थोड़ी देर बाद ही जाम समाप्त करा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया. बताया गया कि बजरंगी साह मड़वन प्रखंड के शुभंकर पंचायत के पूर्व सरपंच द्वारिका साह के बड़े भाई थे. वह साइकिल से अपने नाती के साथ आलू की बीज खरीदने के लिए लहलादपुर जा रहे थे. इसी बीच तेज गति से आ रहे ट्रक ने ठोकर मार दी. उनकी मौत मौके पर हो गयी. कुछ लोगों ने ट्रक का नंबर भी नोट कर लिया.
Advertisement
रेवा रोड लहलादपुर में अनियंत्रित ट्रक ने मारी ठोकर, सड़क हादसे में रिटायर शिक्षक की मौत, पुलिस से हाथापाई
मड़वन: सदर थाना क्षेत्र के रेवा रोड स्थित लहलादपुर पताही में रविवार की दोपहर ट्रक की चपेट में आने से रिटायर शिक्षक बजरंगी साह की मौत हाे गयी. वही उनका नाती अभिषेक जख्मी हो गया. सूचना मिलते ही सदर पुलिस मौके पर पहुंची. आक्राेशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया. शव उठाने को लेकर पुलिस […]
मड़वन: सदर थाना क्षेत्र के रेवा रोड स्थित लहलादपुर पताही में रविवार की दोपहर ट्रक की चपेट में आने से रिटायर शिक्षक बजरंगी साह की मौत हाे गयी. वही उनका नाती अभिषेक जख्मी हो गया. सूचना मिलते ही सदर पुलिस मौके पर पहुंची. आक्राेशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया. शव उठाने को लेकर पुलिस से धक्का-मुक्की की.
बोलेरो की ठोकर से अधेड़ की मौत: मुजफ्फरपुर. झपहां आरपीएस स्कूल के पास मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी सड़क पर रविवार की शाम बोलेरो की चपेट में आने से अधेड़ की मौत हो गयी. मृतक की पहचान थाने के झपहां डीह गांव निवासी राम नंदन झा के रूप में हुई है. बताया जाता है कि बोलेराे की टक्कर से अधेड़ लगभग 50 फीट दूर फेंका गया. ग्रामीण उन्हें एसकेएसमीएच में ले आये लेकिन डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. राम नंदन की बहू का इलाज एसकेएमसीएच के पास ही निजी अस्पताल में चल रहा है. उसके लिए वे घर से खाना लेकर आ रहे थे.
ऑटो पलटने से आधा दर्जन यात्री घायल: बंदरा. हत्था ओपी क्षेत्र के सखौरा चौक के पास रविवार की शाम ऑटो के धक्के से एक वृद्ध महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गयी.घटना के बाद भगाने के दौरान ऑटो भी सड़क किनारे एक गड्ढे में पलट गया. इससे ऑटो में सवार करीब आधा दर्जन यात्री जख्मी हो गये. घायल वृद्ध महिला की पहचान सकरी मन निवासी लालपरी देवी के रूप में हुई है. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे हत्था ओपी पुलिस ने चालक समेत ऑटो को पकड़ कर ओपी पर ले आयी. वही गंभीर रूप से जख्मी महिला को समस्तीपुर के पूसा अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ओपी अध्यक्ष पीके समर्थ ने बताया कि चालक नशे में था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement