Advertisement
बैंकों में ‘शून्य’ व ‘ओ’ के चक्कर में फंसी छात्रवृत्ति
मुजफ्फरपुर : आइएफएससी कोड गलत होने के कारण जिले के हजारों बच्चे छात्रवृत्ति, पोशाक या अन्य योजनाओं की राशि से अभी तक वंचित हैं. प्रधानाध्यापकों का कहना है कि कोड में ‘शून्य’ व ‘ओ’ लिखने में गड़बड़ी के कारण यह समस्या हुई है. बच्चों के खाते में राशि नहीं जाने पर बैंक में छानबीन की […]
मुजफ्फरपुर : आइएफएससी कोड गलत होने के कारण जिले के हजारों बच्चे छात्रवृत्ति, पोशाक या अन्य योजनाओं की राशि से अभी तक वंचित हैं. प्रधानाध्यापकों का कहना है कि कोड में ‘शून्य’ व ‘ओ’ लिखने में गड़बड़ी के कारण यह समस्या हुई है. बच्चों के खाते में राशि नहीं जाने पर बैंक में छानबीन की गयी, तो इसकी जानकारी हुई. अब इसमें सुधार कर जल्द ही खाते में राशि ट्रांसफर की जायेगी. शुक्रवार को बीबी कॉलेजिएट में छात्र-छात्राओं के लिए संचालित योजनाओं की राशि की निकासी व व्यय की समीक्षा के दौरान प्रधानाध्यापकों ने डीइओ ललन प्रसाद सिंह को अपनी समस्या सुनाई. डीइओ ने बताया कि 75 से 80 प्रतिशत छात्र-छात्राओं के खाते में राशि भेजी जा चुकी है. 23 नवंबर तक शत-प्रतिशत राशि ट्रांसफर कर उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा करने का निर्देश दिया गया है.
पिछले साल की उपयोगिता भी जमा कराएं : डीइओ ने विभिन्न योजनाओं की राशि निकासी व व्यय की समीक्षा के बाद पिछले वित्तीय वर्ष की बकाया उपयोगिता जमा करने का भी निर्देश दिया. कहा कि 23 नवंबर तक सभी तरह की उपयोगिता जमा हो जानी चाहिए.
पांच योजनाओं के तहत भेजी गयी है राशि
कक्षा व वर्ग के अनुसार अलग-अलग पांच योजनाओं के लिए स्कूलों को राशि दी गयी है, जो सीधे छात्र-छात्राओं के खाते में भेजी जायेगी. इनमें साइकिल, पोशाक, छात्रवृत्ति, किशोरी स्वास्थ्य व प्रोत्साहन योजना शामिल है. बालिका पोशाक राशि में 75 प्रतिशत उपस्थिति के आधार पर 86,868 छात्राओं को शाॅर्टआउट किया गया है. वहीं छात्रवृत्ति के लिए कक्षा छह से आठ तक सामान्य वर्ग के एक लाख 16 हजार 850 छात्र-छात्रा हैं. कक्षा एक व दो में सामान्य वर्ग के 6,701 बच्चों को छात्रवृत्ति मिलेगी, तो कक्षा तीन से पांच तक दो लाख 64 हजार 247 बच्चों को लाभ दिया जाना है.
आरडीडीइ की अनुपस्थिति में समीक्षा
जिले के लिए नोडल अधिकारी बनाये गये आरडीडीइ प्रभात कुमार ओझा की अनुपस्थिति में डीइओ ललन प्रसाद सिंह ने निकासी, व्यय व उपयोगिता की समीक्षा की और देर शाम तक आरडीडीइ को रिपोर्ट दे दी. आरडीडीइ बताया कि सभी योजनाओं की राशि बच्चों के खाते में ट्रांसफर कर उपयोगिता जमा करने के लिए 23 नवंबर तक का समय दिया गया है. साथ ही सभी बच्चों का बैंक अकाउंट आधार से लिंक कराने व पिछले वित्तीय वर्षों की उपयोगिता जमा कराने का भी निर्देश दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement