मुजफ्फरपुर : शारीरिक संबंध बनाने से इनकार करने पर कांटी थाना क्षेत्र की एक विवाहिता पर कुछ लोगों ने जुल्म ढाया है. पति के दोस्त के साथ अवैध संबंध होने का आरोप लगाते हुए उसके साथ मारपीट की. घरेलू सामान देने के लिए पहुंचे पति के दोस्त को भी नंगा कर वीडियो भी बना लिया. […]
मुजफ्फरपुर : शारीरिक संबंध बनाने से इनकार करने पर कांटी थाना क्षेत्र की एक विवाहिता पर कुछ लोगों ने जुल्म ढाया है. पति के दोस्त के साथ अवैध संबंध होने का आरोप लगाते हुए उसके साथ मारपीट की. घरेलू सामान देने के लिए पहुंचे पति के दोस्त को भी नंगा कर वीडियो भी बना लिया. इतना ही नहीं, आरोपितों के घर की महिलाओं ने भी पीड़िता का बाल काट पिटाई की. उसके चिल्लाने पर जुटे ग्रामीण और कांटी पुलिस ने महिला को भीड़ से निकाला.
महिला को पुलिस थाने ले आयी. महिला थानेदार ज्योति कुमारी ने पीड़िता का बयान दर्ज किया. कांटी पुलिस ने इस घटना में शामिल छह आरोपितों पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
पीड़िता ने अपने बयान में बताया है कि उसका पति दूसरे प्रदेश में मजदूरी करता है. पति की गैर मौजूदगी में उनका एक मित्र बाजार से सामान खरीद उसके घर पहुंचाया करता है. गुरुवार की शाम करीब सात बजे वे सामान लेकर उसके घर पहुंचे थे. उन्हें बरामदे में बैठा कर वे घर में पानी लाने गयी थी. इसी बीच ग्रामीण बदरी राम झोंपड़ी का दरवाजा तोड़ अंदर घुस गया और दुर्व्यवहार शुरू कर दिया. देखते ही देखते कुछ और ग्रामीण आ गये और मारपीट करने लगे. महिला का कहना है कि आरोपितों ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने का प्रयास किया.
शोर मचाने पर नग्न कर तस्वीर बनायी
पीड़िता ने जब शोर मचाया तो पड़ोसी बिजली राम और परमेश्वर राम भी वहां पहुंच गये. बदचलन होने का आरोप लगाते हुए उसे और पति के मित्र की जम कर पिटायी की. उसका बाल पकड़ घसीटते हुए बाहर ले आये . इस दौरान दोनों को नग्न कर वीडियो बना लिया. उनका साथ उनके घर की महिलाएं भी दे रही थीं.
पीड़िता ने बदरी राम की पत्नी पिंकी देवी, अखलेश्वर राम की पत्नी मंजू देवी और मनोज राम की पत्नी उषा देवी पर भी मारपीट करने और बाल काटने का आरोप लगाया है.
कांटी थाना क्षेत्र के एक गांव
की घटना
पति के दोस्त के साथ लगाया
अवैध संबंध होने का आरोप
आधा दर्जन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज, आरोपितों ने किया संबंध बनाने का प्रयास