मुजफ्फरपुर : कुढ़नी पंचायत की मुखिया निशा कुमारी की मुश्किलें बढ़ गयी हैं. उन पर 10 साल पूर्व आंगनबाड़ी सेविका की बहाली में फर्जीवाड़ा का आरोप है. जांच में पुष्टि होने के बाद उनके खिलाफ निगरानी थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. इसमें तत्कालीन पंचायत सचिव रामनरेश सहनी, बाल विकास परियोजना कुढ़नी की तत्कालीन पर्यवेक्षिका स्वपना बनर्जी व विनीता कुमारी को भी आरोपित बनाया गया है. निगरानी विभाग ने प्राथमिकी की सूचना डीएम व समाज कल्याण विभाग को भी दे दी है.
Advertisement
आंगनबाड़ी सेविका की बहाली में फंसी कुढ़नी की पूर्व मुखिया
मुजफ्फरपुर : कुढ़नी पंचायत की मुखिया निशा कुमारी की मुश्किलें बढ़ गयी हैं. उन पर 10 साल पूर्व आंगनबाड़ी सेविका की बहाली में फर्जीवाड़ा का आरोप है. जांच में पुष्टि होने के बाद उनके खिलाफ निगरानी थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. इसमें तत्कालीन पंचायत सचिव रामनरेश सहनी, बाल विकास परियोजना कुढ़नी की […]
वर्ष 2007 में कुढ़नी पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या-258 पर विनीता कुमारी का चयन सेविका के रूप में हुआ. कोठिया निवासी सुनीता देवी ने इसमें फर्जीवाड़ा का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री से शिकायत की. मामले की जांच की जिम्मेदारी निगरानी को दी गयी. जांच के क्रम में पाया गया कि विनीता कुमारी के ससुर बिजली विभाग से रिटायर हुए हैं. उन्हें पेंशन भी मिल रही है.
नियमों के तहत पेंशन पानेवाले व्यक्ति की पत्नी, पुत्री या पुत्रवधू का चयन सेविका के रूप में नहीं हो सकता है. इसके अलावा जांच के क्रम में पाया गया कि वर्ष 2005-06 में प्रकाशित मतदाता सूची में विनीता कुमारी का नाम पंचायत के वार्ड नंबर-5 में दर्ज था. वहीं, वर्ष 2011 में उन्हें वार्ड-12 का मतदाता बताया गया है. निगरानी जांच में इसे भी संदिग्ध माना गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement