अहियापुर थाना क्षेत्र के लोगो को मुशहरी जाने में काफी परेशानी होती है. उन्होंने विधायक से पहल कर भीखनपुर को प्रखंड बनवाने की प्रक्रिया शुरू करवाने की मांग की. वहीं विधायक ने सभी समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया. मौके पर विधायक प्रतिनिधि सतीश कुमार, अहियापुर मंडल अध्यक्ष मनोज कुमार, युवा अध्यक्ष नवनीत सिंह, पूर्व मुखिया भूषण सिंह, कृष्णनंदन झा, ओमकार पासवान, अजय सहनी, देवेंद्र सिंह, पुरुषोत्तम कुमार आदि मौजूद थे.
Advertisement
विधायक से भीखनपुर को प्रखंड बनाने की अपील
मुशहरी: भीखनपुर को प्रखंड बनाने का मुद्दा फिर से गरमा गया है. रविवार को विधायक बेबी कुमारी शेखपुर पंचायत में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में शामिल हुईं. इसमें लोगों ने अपने समस्याएं सुनायी. कृष्णनंदन झा ने इलाके की समस्याओं से विधायक को अवगत कराया. उन्होंने कहा कि नाजिरपुर बांध रोड, जो भूतनाथ मंदिर होते हुए […]
मुशहरी: भीखनपुर को प्रखंड बनाने का मुद्दा फिर से गरमा गया है. रविवार को विधायक बेबी कुमारी शेखपुर पंचायत में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में शामिल हुईं. इसमें लोगों ने अपने समस्याएं सुनायी. कृष्णनंदन झा ने इलाके की समस्याओं से विधायक को अवगत कराया. उन्होंने कहा कि नाजिरपुर बांध रोड, जो भूतनाथ मंदिर होते हुए पुनासा तक जाती है, उसका निर्माण जरूरी है. शेखपुर के पूर्व मुखिया भूषण सिंह ने भीखनपुर को प्रखंड बनाने का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि सरकार इसे ठंडे बस्ते में डाले हुए है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement