युवा हुनरमंद बनें और आत्मनिर्भरता हासिल करें.उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने सत्ता संभालने के साथ ही देश को आगे बढ़ाने के लिए कृषि, स्वरोजगार व शिक्षा आदि के क्षेत्र में लगातार काम कर रहे हैं. स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए कौशल विकास योजना शुरुआत की गयी है. इसमें निःशुल्क नामांकन के साथ छात्रों को 29 सौ व छात्राओं को 39 सौ रुपये छात्रवृत्ति दी जा रही है.
उन्होंने प्रधानमंत्री कौशल विकास केंद्र से जुड़कर लाभ उठाने की अपील की. समारोह में प्रोजेक्ट हेड सुरभि सहगल ने केंद्र में दिये जा रहे प्रशिक्षण व इसके भविष्य पर चर्चा की. समारोह को पूर्व विधायक सुरेश चंचल, मुखिया राजेश कुमार मिश्र, रविरंजन ठाकुर, मुखिया पति जितेंद्र मिश्र, केंद्र संचालक राजकुमार राय, सिद्धार्थ प्रियदर्शी, कुंदन कुमार, रचना कुमारी, प्रवीण कुमार पंकज, अशोक राय आदि ने संबोधित किया.