23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 की रात से ट्रांसपोर्टरों की बेमियादी हड़ताल

मुजफ्फरपुर : खनिज अधिनियम व परिवहन शुल्क में हुई वृद्धि के विरोध में 15 नवंबर की मध्य रात्रि से बिहार के सभी माल वाहक ट्रांसपोर्टर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा रहे हैं. इस दौरान दूसरे राज्यों से आनेवाले मालवाहक वाहनों का प्रवेश भी राज्य में नहीं होगा. आम जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए […]

मुजफ्फरपुर : खनिज अधिनियम व परिवहन शुल्क में हुई वृद्धि के विरोध में 15 नवंबर की मध्य रात्रि से बिहार के सभी माल वाहक ट्रांसपोर्टर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा रहे हैं. इस दौरान दूसरे राज्यों से आनेवाले मालवाहक वाहनों का प्रवेश भी राज्य में नहीं होगा. आम जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए फिलहाल यात्री वाहन को इससे अलग रखा गया है.

रविवार को रामदयालु में ट्रक एसोसिएशन की बैठक में बिहार मोटर ट्रांसपोर्ट फेडरेशन के अध्यक्ष उदय शंकर प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में हुई. इसमें सभी ने इस हड़ताल की पूरी तरह सफल बनाने का निर्णय लिया. इसको लेकर प्रचार प्रसार शुरू किया जा चुका है. श्री सिंह ने बताया कि नये कानून व शुल्क में अप्रत्याशित वृद्धि के संबंध में वार्ता के लिए सरकार को पत्र भेजा गया.

लेकिन सरकार की ओर से ट्रांसपोर्टरों की समस्या पर जब पहल नहीं की गयी तो हड़ताल का निर्णय हुआ है. फिलहाल यात्री वाहन को हड़ताल से अलग रखा गया है, लेकिन सरकार ने सकरात्मक कदम नहीं उठाया तो यात्री वाहन भी हड़ताल में शामिल हो जायेंगे. अगर हड़ताल हुई तो खाने पीने के सामान की किल्लत होगी, जिसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें