21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच घंटे छात्रों के कब्जे में रहे पॉलिटेक्निक शिक्षक

मुजफ्फरपुर :पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्रों ने मंगलवार को शिक्षकों के व्यवहार पर नाराजगी जताते हुए जमकर हंगामा किया. छात्रों ने शिक्षकों को कॉलेज के अंदर ही बंद कर बाहर प्रदर्शन शुरू कर दिया. करीब पांच घंटे तक शिक्षक छात्रों के कब्जे में रहे. इस दौरान परिसर में छात्रों ने कॉलेज प्रशासन व शिक्षकों के विरोध […]

मुजफ्फरपुर :पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्रों ने मंगलवार को शिक्षकों के व्यवहार पर नाराजगी जताते हुए जमकर हंगामा किया. छात्रों ने शिक्षकों को कॉलेज के अंदर ही बंद कर बाहर प्रदर्शन शुरू कर दिया. करीब पांच घंटे तक शिक्षक छात्रों के कब्जे में रहे.

इस दौरान परिसर में छात्रों ने कॉलेज प्रशासन व शिक्षकों के विरोध में खूब नारे भी लगाये. छात्रों के हंगामे के दौरान कोई भी शिक्षक बाहर नहीं निकल सका. देर शाम सूचना पाकर काजीमोहम्मदपुर थाना प्रभारी विनोद कुमार पहुंच गये. करीब घंटे भर की मशक्कत के बाद पुलिस ने छात्रों को समझा-बुझाकर मामला सुलझाया. छात्रों का आक्रोश शांत होने के बाद करीब सात बजे के बाद शिक्षक कॉलेज से बाहर निकल सके. छात्रों के प्रदर्शन के कारण कॉलेज में घंटों अफरा-तफरी का माहौल रहा.

मंगलवार को दोपहर दो बजे से पॉलिटेक्निक कॉलेज में थर्ड सेमेस्टर की आंतरिक परीक्षा शुरू हुई. छात्रों का आरोप है कि परीक्षा के दौरान कॉलेज की एक शिक्षिका ने छात्रों से कुछ कह दिया, जिसका छात्रों ने विरोध शुरू कर दिया. धीरे-धीरे मामला बिगड़ने लगा. छात्र शिक्षिका पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाने लगे. छात्रों के हंगामे के बाद शिक्षकों ने भी सख्ती दिखाई और कॉपी लेने से इंकार कर दिया. इसको लेकर छात्र और आक्रोशित हो गये. छात्रों ने कॉलेज के मुख्य द्वार पर ताला जड़ दिया, जिसके कारण सभी शिक्षक अंदर ही बंद हो गये. इस दौरान जैसे-तैसे छात्रों को मनाने की कोशिश चलती रही. शाम छह बजे तक बात नहीं बनी तो पुलिस को सूचना दी गई.

काजीमोहम्मपुर थाने की पुलिस ने छात्रों व कॉलेज शिक्षकों के बीच बातचीत शुरू कराई. छात्र लगातार शिक्षकों पर गंभीर आरोप लगा रहे थे. हालांकि किसी तरह पुलिस ने मामला शांत कराया.

थानाध्यक्ष ने बताया कि सूचना मिलने पर कॉलेज गये थे. वहां छात्रों व शिक्षकों के बीच सुलह करा दिया. छात्रों की कॉपियां भी जमा करा कर उपस्थिति दर्ज की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें