मुजफ्फरपुर : जिला जदयू का विवाद अब सतह पर आने लगा है. शनिवार को लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल जयंती की आड़ में एक गुट ने खुल कर जिलाध्यक्ष हरिओम कुशवाहा पर निशाना साधा. प्रेस क्लब सभागार में आयोजित इस समारोह को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद अनिल सहनी ने कहा कि जिलाध्यक्ष दल की मर्यादा को तार-तार करते हुए तानाशाही तरीके से पार्टी चलाना चाहते हैं. पुराने नेताओं की अनदेखी की जा रही है. इसके कारण पार्टी कमजोर होती जा रही है. उन्होंने घोषणा की कि वे जल्दी ही इस मामले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलेंगे व उन्हें वस्तुस्थिति की जानकारी देंगे.
समारोह में वरिष्ठ नेत्री जानकी श्रीवास्तव ने भी जिलाध्यक्ष पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि किसी भी बैठक के बारे में उन्हें जानकारी नहीं दी जाती है. महानगर जदयू के पूर्व अध्यक्ष मेहंदी हसन ने बिना किसी का नाम लिये कहा कि पार्टी में आंतरिक लोकतंत्र की हत्या की बड़ी साजिश रची जा रही है. बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ नेता नर्मदेश्वर सिंह, संचालन पटेल हितकारिणी संघ के संयोजक शिशिर कुमार नीरज व धन्यवाद ज्ञापन गणेश पटेल ने किया.
मौके पर पूर्व महानगर अध्यक्ष प्रो शब्बीर अहमद, राज्य खाद्य आयोग के पूर्व सदस्य राम नरेश मालाकार, पिंकी शाही, सविता जायसवाल, मिथिलेश देवी पटेल, सीमा श्रीवास्तव, हर्षवर्द्धन ठाकुर, सुनील पांडेय सहित अन्य लोग मौजूद थे.