लेकिन समस्तीपुर या एसटीएफ के अधिकारी पुष्टि नहीं कर रहे हैं. गिरफ्तार अपराधियों के पास से एके-47 के अलावा एक कारबाइन, एक देसी पिस्टल व 7.62 के दस कारतूस मिले हैं. चारों जेल में बंद डबलू झा व पप्पू चौधरी गिरोह से जुड़े हैं.
Advertisement
अंबानी समेत चार अपराधी एके-47 के साथ गिरफ्तार
मुजफ्फरपुर: पटना एसटीएफ व सदर पुलिस ने भिखनपुरा में छापेमारी कर शातिर अपराधी अंबानी उर्फ आशुतोष उर्फ मुनचुन को गिरफ्तार किया है. उसकी निशानदेही पर बुधवार रात समस्तीपुर जिले के मोरवा व हरपुर एलौथ में छापेमारी कर एके-47 के साथ तीन और अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. छापेमारी में शातिर अंजनी ठाकुर की भी गिरफ्तारी […]
मुजफ्फरपुर: पटना एसटीएफ व सदर पुलिस ने भिखनपुरा में छापेमारी कर शातिर अपराधी अंबानी उर्फ आशुतोष उर्फ मुनचुन को गिरफ्तार किया है. उसकी निशानदेही पर बुधवार रात समस्तीपुर जिले के मोरवा व हरपुर एलौथ में छापेमारी कर एके-47 के साथ तीन और अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. छापेमारी में शातिर अंजनी ठाकुर की भी गिरफ्तारी की चर्चा है.
सिगरेट व्यवसायी से लूट में शामिल था लल्लू
बेगूसराय के मटिहानी निवासी लल्लू सिंह उर्फ अमन को कई माह से मुजफ्फरपुर पुलिस को तलाश थी. वह डेढ़ साल पूर्व एलएस कॉलेज गेट पर सिगरेट व्यवसायी के स्टाफ काे गोली मार कर लूटने की घटना में रीतेश के साथ शामिल था.
उसकी गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही विशेष टीम समस्तीपुर रवाना हो गयी है. बृजनाथी सिंह की हत्या में स्वीकारी संलिप्तता गिरफ्तार अपराधियों ने बृजनाथी सिंह समेत यूपी में भी एक हत्याकांड में संलिप्तता स्वीकार की है. चारों से ताजपुर थाने में पूछताछ की जा रही है. उनके एक दर्जन से अधिक ठिकानों पर देर रात तक समस्तीपुर, बेगूसराय व मुजफ्फरपुर जिले में छापेमारी जारी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement