मुजफ्फरपुर: मिशन इंद्रधनुष को लेकर स्वास्थ्य विभाग तैयारी में जुट गया है. स्वास्थ्य विभाग के महत्वाकांक्षी मिशन इंद्रधनुष का अगला चरण सात नवंबर से शुरू हो रहा है. यूनिसेफ एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कार्यकर्ता मिशन को सफल बनाने की तैयारी में जुटे हैं.
पटना से आये डब्लूएचओ व राज्य स्वास्थ्य समिति के डॉ राम रत्न और डॉ निहार रंजन राय ने सदर अस्पताल परिसर में सभी पीएचसी प्रभारी को मिशन इंद्रधनुष का प्रशिक्षण दिया. डॉ राम व डॉ निहार ने सभी पीएचसी प्रभारियों व कार्यकर्ताओं को मिशन इंद्रधनुष टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए जरूरी हिदायतें दीं. उन्होंने कहा कि समय-समय पर बच्चों का टीकाकरण कराने व जीवन रक्षक दवाएं पिलाने में माता-पिता को कोई संकोच नहीं करना चाहिए. मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम चलाया है.