मुजफ्फरपुर : राष्ट्रीय जनता दल महानगर इकाई के अध्यक्ष पद का चुनाव गुरुवार को हंगामे की भेंट चढ़ गया. काफी प्रयास के बाद भी निर्विरोध निर्वाचन के लिए आपसी सहमति नहीं बन सकी. दो प्रमुख उम्मीदवारों के समर्थक अपनी दावेदारी को लेकर दबाव बनाये रहे. विवाद की स्थिति को देखते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं […]
मुजफ्फरपुर : राष्ट्रीय जनता दल महानगर इकाई के अध्यक्ष पद का चुनाव गुरुवार को हंगामे की भेंट चढ़ गया. काफी प्रयास के बाद भी निर्विरोध निर्वाचन के लिए आपसी सहमति नहीं बन सकी. दो प्रमुख उम्मीदवारों के समर्थक अपनी दावेदारी को लेकर दबाव बनाये रहे. विवाद की स्थिति को देखते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने कई राउंड की बातचीत के बाद चुनाव प्रक्रिया स्थगित करने का निर्णय लिया. पर्यवेक्षक हरेकृष्ण यादव ने इसकी घोषणा भी सार्वजनिक रूप से कर दी.
कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव महानगर अध्यक्ष के नाम पर फाइनल मुहर लगाएंगे. कार्यकर्ताओं की भावनाओं को देखते हुए ही महानगर अध्यक्ष का चुनाव किया जाएगा. वहीं, देर शाम निवर्तमान अध्यक्ष वसीम अहमद मुन्ना ने अपने मनोनयन का दावा किया. बताया कि पर्यवेक्षक ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से वार्ता के बाद उनके नाम की घोषणा की है.
गुरुवार को मजहरूल बारी कैंपस इस्लामपुर में राजद महानगर के अध्यक्ष का चुनाव होना था. पर्यवेक्षक बहेड़ी के पूर्व विधायक हरेकृष्ण यादव की देखरेख में पांच लोगों ने नामांकन किया.
निवर्तमान अध्यक्ष वसीम अहमद मुन्ना के साथ ही शाहिद इकबाल मुन्ना, अजय कुमार, विनोद राम पप्पू व मो नइम ने महानगर अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी की. हालांकि पार्टी नेताओं ने आपसी सहमति से निर्विरोध निर्वाचन की पहल की. इस पर सभी उम्मीदवार बात करने के लिए बंद कमरे में चले गए. कुछ देर बाद बाहर आकर शाहिद इकबाल मुन्ना ने पर्यवेक्षक को बताया कि विनोद राम पप्पू व मो नइम ने उन्हें समर्थन किया है. इसलिए उन्हें अध्यक्ष मनोनीत किया जाए.
इस पर वसीम अहमद मुन्ना व उनके समर्थकों ने हंगामा शुरू कर दिया. पर्यवेक्षक के साथ ही पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने विवाद को शांत कराने का काफी प्रयास किया, लेकिन कोई उनकी बात सुनने को भी तैयार नहीं था. इसको देखते हुए पर्यवेक्षक ने वरिष्ठ नेताओं के साथ बंद कमरे में कुछ देर तक वार्ता की. स्थिति से राज्य स्तरीय नेताओं को भी अवगत करा दिया.
इसके बाद बाहर निकलकर चुनाव स्थगित करने की घोषणा करते हुए कहा कि सात नवंबर तक अध्यक्ष के नाम की घोषणा कर दी जाएगी. कहा कि कार्यकर्ताओं की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचेगा और पार्टी की मर्यादा भी सुरक्षित रहेगी. इस मौके पर युवा राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल कुमार महतो, लालू विचार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवचंद्र राय, युवा राजद जिलाध्यक्ष दीपक ठाकुर, अजय कुमार राम, राजद के प्रदेश सचिव मनोहर गुप्ता, रंजीत रजक, मो इमदाद, मुकेश ठाकुर, डॉ दीपक कुमार, शमा परवीन आदि थे.