उन्होंने व्यवहार न्यायालय की नगर निगम के गेट को बंद कर लोहे का छोटा घुमावदार गेट लगाने को कहा है. निगम की ओर से बने चाहरदीवारी को ऊंचा करा कंटीला ग्रिल भी लगाने को कहा है. उन्होंने स्थायी लोक अदालत के लिए बन रहे भवन का जायजा लेकर चाहरदीवारी निर्माण कराने को कहा,ताकि स्टेशन की ओर से कोर्ट में प्रवेश पर रोक लग सके. उनके साथ एडीजे-8आरपी सिंह, एडीजे-11 डाॅक्टर राकेश कुमार सिंह, रालसा के सचिव पीके श्रीनेत,नाजिर नकुल कुमार मौजूद थे.
Advertisement
कोर्ट परिसर में नाले का पानी देख नगर आयुक्त तलब
मुजफ्फरपुर: जिला जज हरेंद्र नाथ तिवारी बुधवार को कोर्ट परिसर का निरीक्षण किये. उनके साथ पीडब्लूडी बिल्डिंग निर्माण के इंजीनियर भी मौजूद थे. परिसर में नाले की पानी देख उन्होंने नगर आयुक्त को तलब किया है. उन्होंने व्यवहार न्यायालय की नगर निगम के गेट को बंद कर लोहे का छोटा घुमावदार गेट लगाने को कहा […]
मुजफ्फरपुर: जिला जज हरेंद्र नाथ तिवारी बुधवार को कोर्ट परिसर का निरीक्षण किये. उनके साथ पीडब्लूडी बिल्डिंग निर्माण के इंजीनियर भी मौजूद थे. परिसर में नाले की पानी देख उन्होंने नगर आयुक्त को तलब किया है.
चिट फंड कंपनी के नाम पर लाखों की ठगी : मुजफ्फरपुर. गायघाट थाना क्षेत्र के फकीरा डीह निवासी राजू सहनी ने ठगी,धोखाधड़ी व मारपीट करने को लेकर सीजेएम कोर्ट में परिवाद दर्ज कराया है. उसने गायघाट थाना क्षेत्र के रमौली निवासी गजेंद्र राय उर्फ गाजो राय ,अवधेश राय , गायघाट थाना के राघोपुर निवासी रमण प्रसाद श्रीवास्तव व सत्यदेव प्रसाद को आरोपित किया है. न्यायालय ने मामले को सुनवाई पर रखा है. राजू का आरोप है कि आरोपियों ने रमौली ने गजेन्द्र राय के दरवाजे पर एसएनपी नाम से नन बैंकिंग संस्था खोला. सात हजार रुपया व जमीन के मूल कागजात पर पांच लाख लोन देने की बात कही. उनकी बातों पर विश्वास सात सौ लोगों ने पैसा व मूल कागजात जमा कराया. लेकिन किसी को लोन नहीं मिला. बाद में संस्था बंद कर सभी फरार हो गये. कंंपनी के कार्यालय पर जाने पर मारपीट भी की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement