मुजफ्फरपुरः पिछले एक सप्ताह से एक-दो मरीज मिलने के बाद बुधवार से एइएस का कहर शुरू हो गया. एसकेएमसीएच के पीयूसीआई में तीन मरीज भरती किये गये. तीनों को तेज बुखार व चमकी थी. हालांकि डॉक्टरों ने तीनों मरीजों में एइएस की पुष्टि नहीं की है. तीनों मरीजों को अभी संदिग्ध माना जा रहा है. जबकि पिछले शुक्रवार से कांटी थाना के गोपालपुर गांव की तीन वर्षीया अंजलि को एइएस होने की पुष्टि डॉक्टर ने कर दी है. मंगलवार
को उसकी हालत में सुधार होने पर उसे पीयूसीआई से जेनरल वार्ड में रखा गया था. लेकिन बुधवार को हालत बिगड़ने के बाद उसे पीयूसीआइ में वापस लाया गया. शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ गोपाल शंकर सहनी ने कहा तीनों मरीजों की भी जांच होगी. उसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है.