डाउन पैसेंजर ट्रेन को रोक मालगाड़ी पास कराने पर भड़के
Advertisement
नाराज यात्रियों ने कपरपुरा स्टेशन पर किया हंगामा
डाउन पैसेंजर ट्रेन को रोक मालगाड़ी पास कराने पर भड़के मुजफ्फरपुर : नरकटियागंज से मुजफ्फरपुर आनेवाली पैसेंजर ट्रेन 15202 डाउन को कपरपुरा स्टेशन पर आधा घंटा तक रोकने पर शनिवार की शाम यात्रियों ने जम कर हंगामा किया. पैसेंजर ट्रेन को रोक कर मालगाड़ी को क्रॉस कराया गया. इससे आक्रोशित यात्रियों ने स्टेशन मास्टर के […]
मुजफ्फरपुर : नरकटियागंज से मुजफ्फरपुर आनेवाली पैसेंजर ट्रेन 15202 डाउन को कपरपुरा स्टेशन पर आधा घंटा तक रोकने पर शनिवार की शाम यात्रियों ने जम कर हंगामा किया. पैसेंजर ट्रेन को रोक कर मालगाड़ी को क्रॉस कराया गया. इससे आक्रोशित यात्रियों ने स्टेशन मास्टर के कार्यालय में पहुंच हंगामा किया. ट्रेन को सिग्नल नहीं देने पर तोड़फोड़ करने की चेतावनी दी. इसके बाद कपरपुरा के स्टेशन मास्टर ने मुजफ्फरपुर के अधिकारियों से बातचीत की, तब आधे घंटे के बाद पैसेंजर ट्रेन को सिग्नल देकर वहां से रवाना किया गया.
इससे पहले सुबह में भी अमृतसर से दरभंगा जानेवाली जनसाधारण ट्रेन 15212 को आधे घंटे से अधिक देर तक कपरपुरा स्टेशन पर रोका गया था. इससे आक्राेशित होकर यात्रियों ने हंगामा किया.
इधर, बार-बार ट्रेनों को कपरपुरा में अधिक देर तक रोके जाने से कपरपुरा स्टेशन पर तैनात अधिकारी व कर्मचारी काफी भयभीत हैं. कपरपुरा के अधिकारियों का कहना है कि मुजफ्फरपुर के अधिकारी पैसेंजर ट्रेन से ज्यादा प्राथमिकता मालगाड़ी को दे रहे हैं. नतीजा हर दिन कपरपुरा में हंगामा हो रहा है.
मुजफ्फरपुर. सोनपुर मंडल की विजिलेंस टीम ने शनिवार को जंक्शन के यूटीएस व रिजर्वेशन काउंटर पर छापा मारा. रिजर्वेशन काउंटर संख्या एक, तीन व चार नंबर पर टीम ने दोपहर में छापेमारी कर बुक टिकट एवं कैश राशि का मिलान किया. हालांकि, कोई गड़बड़ी नहीं मिली. छापेमारी के लिए सोनपुर मंडल से विजिलेंस के अविनाश कुमार सिंह, सुधीर कुमार के अलावा आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर अविनाश करोसिया शामिल थे. जिस वक्त विजिलेंस काउंटर पर छापेमारी कर रही थी, उस वक्त स्टेशन डायरेक्टर छठ पूजा के बाद यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रणनीति बना रहे थे. मीटिंग में बैठे कॉमर्शियल विभाग के अधिकारी को जब इसकी सूचना मिली, तो वे बार-बार मोबाइल से जानकारी लेते रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement