मुजफ्फरपुर : दीपावली रोशनी के साथ खुशियों का पर्व है. दीपों से जगमगाता शहर हमारी इसी खुशी का प्रतीक है. लेकिन घरों को रोशन कर देने से हमारा समाज व शहर सुंदर नहीं दिखता. हम अपने घरों को रोशन तो कर लेते हैं, लेकिन राह चलते कोई व्यक्ति सड़क के गड्ढे में गिर कर दुर्घटनाग्रस्त हो जाये, तो उनकी दीपावली पीड़ा में बदल जायेगी. शहर की इस समस्या को दो संस्थाओं ने प्रशासन के समक्ष रखने के लिए बुधवार को अनोखा कार्य किया.
जन नाट्य मंच इप्टा व सबेरा की ओर से शहर के दो स्थलों पर दीप जला कर प्रशासन को टूटी सड़क का ध्यान दिलाया. इप्टा के सचिव अजय कुमार विजेता ने कहा कि ऐसी सड़कों के कारण रोज लोग दुर्घटनाग्रस्त होते है. दीपावली पर सफाई के साथ ऐसे सड़कों की मरम्मत भी होनी चाहिए. इस मौके पर मुकेश, राहुल कुमार, गरुण प्रियम, विनोद यादव, अनीश अंशु, शिवशंकर व प्रमोद प्रभाकर मौजूद थे.
उधर, सबेरा की ओर से अखाड़ाघाट रोड में टूटी सड़क के समीप दीप जला कर शहर की बदहाली पर ध्यान आकृष्ट कराया. इस मौके पर सचिव मोहन कुमार ने कहा कि जब हम शहर स्वच्छ व बेहतर होगा. इस मौके पर निशांत शेखर, शिवेष कुमार, सोहन कुमार, विनय सहनी, दिलीप कुमार, अरुण सहनी मुख्य रूप से मौजूद थे.