18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठगी से बचा शिवम!

मुजफ्फरपुर: होटल संचालक की सतर्कता से सोमवार को उत्तर प्रदेश बुलंदशहर से आये शिवम राज ठगी से बच गया. सीपीसीएस कंपनी नौकरी देने के बहाने से शिवम को मुजफ्फरपुर बुलाया था. ऑफर लेटर के नाम पर उससे दस हजार रुपये का डिमांड किया, तो शिवम व उसके साथ आये मामा फते सिंह को शक हुआ. […]

मुजफ्फरपुर: होटल संचालक की सतर्कता से सोमवार को उत्तर प्रदेश बुलंदशहर से आये शिवम राज ठगी से बच गया. सीपीसीएस कंपनी नौकरी देने के बहाने से शिवम को मुजफ्फरपुर बुलाया था. ऑफर लेटर के नाम पर उससे दस हजार रुपये का डिमांड किया, तो शिवम व उसके साथ आये मामा फते सिंह को शक हुआ.

होटल संचालक के साथ मिल कर कंपनी की जांच पड़ताल जुट गये. स्थानीय लोगों ने उक्त कंपनी के बारे में सकारात्मक जवाब नहीं दिया. इस पर शिवम राज व उसके मामा ने कंपनी को पैसा देने से इनकार कर दिया. कंपनी संचालक जांच पड़ताल की भनक लगते ही जूरन छपरा पार्वती मार्केट स्थित कंपनी के कार्यालय को बंद कर फरार हो गया.

शिवम राज ने बताया कि 2012 में सीपीसीएस नामक कंपनी द्वारा निर्गत नौकरी का फॉर्म भरा था. इसमें लिखित परीक्षा नहीं था. सीधे साक्षात्कार ही होना था. जनवरी 2014 को डाक द्वारा साक्षात्कार की तिथि की जानकारी मिली. 16 फरवरी को साक्षात्कार हुआ. सफल होने का लेटर मिला. जिस पर लिखा था कि 14 अप्रैल को मुजफ्फरपुर ऑफिस में आकर लेटर स्वीकार करें.

उधर, मकान मालिक राज किशोर चौधरी ने बताया कि यह कंपनी का संचालक पटना का रहने वाला है. उसका नाम सुमित पांडेय है. पिछले कई माह से दो रूम किराये पा ले रखा है. इस घटना के बाद सुमित पांडेय से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उसका मोबाइल लगातार बंद मिल रहा है. वही ब्रह्नापुरा में लिखित शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी है. हालांकि पुलिस अपने स्तर पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें