घटनास्थल से कुछ दूर पहले से एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने पीछा करना शुरू किया. भुतही पोखर के समीप पहुंचते ही पिस्टल तान कर बैग देने को कहा. लेकिन बैग नहीं देने पर लात मार कर बाइक से गिरा दिया.
लेकिन हार नहीं मानते हुए तीनों अपराधियों से वे व मुकेश भिड़ गये. करीब 15 मिनट तक उनमें गुत्थमगुत्थी होती रही. नीतेश ने बताया कि इस दौरान कई लोग उधर से गुजरने लेकिन किसी ने सहायता नहीं की. इसके बाद दोनों ने चाकू से वार कर दिया और लूटपाट कर भाग गये.