मुजफ्फरपुर: कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के साैजन्य से आयोजित होने वाली राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए चुनी गयी अंडर-14, 17 व 19 स्कूल टीम पर सवाल उठने शुरू हो गये हैं. बुधवार को चयन में धांधली का आरोप लगाते हुए काफी संख्या में खिलाड़ी सड़क पर उतर आये. उनके निशाने पर जिला खेल पदाधिकारी (डीएसओ) […]
मुजफ्फरपुर: कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के साैजन्य से आयोजित होने वाली राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए चुनी गयी अंडर-14, 17 व 19 स्कूल टीम पर सवाल उठने शुरू हो गये हैं. बुधवार को चयन में धांधली का आरोप लगाते हुए काफी संख्या में खिलाड़ी सड़क पर उतर आये. उनके निशाने पर जिला खेल पदाधिकारी (डीएसओ) जयनारायण कुमार व चयन समिति के दो सदस्य रहे. कल्याणी चौक पर उन्होंने जिला खेल पदाधिकारी का पुतला भी फूंका.
खिलाड़ियों का आरोप था कि चयन समिति में शामिल दो चयनकर्ता किसी खास क्लब से जुड़े हैं. अक्सर उन्हीं दो क्लब के खिलाड़ियों को टीम में जगह दी जाती है. बाकी प्रतिभावान खिलाड़ियों को टीम में खेलने से वंचित रखा जाता है. विरोध करने पर धमकी दी जाती है. उन्होंने जिला खेल पदाधिकारी की भी इसमें मिलीभगत होने का आरोप लगाया.
खिलाड़ियों ने जिला खेल पदाधिकारी व दो चयनकर्ताओं को अविलंब हटाने, अंडर-14, 17 व 19 टीम में चयनित सभी खिलाड़ियों के प्रमाण पत्रों की जांच कराने, क्लब व क्रिकेट एकेडमी के संचालकों को चयन समिति में शामिल नहीं करने की मांग की. उनके इस आंदोलन को जिले के कुछ मान्यता प्राप्त क्लबों का भी समर्थन प्राप्त था.
बाहर से बुलाये जायेंगे चयनकर्ता : डीएसओ
जिला खेल पदाधिकारी जयनारायण कुमार ने खुद पर व चयन समिति पर उठे सवालों को सिरे से खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि यदि खिलाड़ियों को कोई शिकायत थी, तो आठ अक्तूबर को हुए ट्रायल के बाद ही शिकायत करते. लेकिन उन्होंने कोई शिकायत नहीं की. जहां तक चयन समिति पर सवाल उठने की बात है, तो इसके गठन के लिए पांच नाम सुझाये गये थे. सभी से संपर्क साधा गया. दो समय के अभाव में अपनी असमर्थता जतायी. इसके बाद तीन सदस्यीय चयन समिति बनायी गयी. इसमें सभी खेल की बारीकियों को समझते हैं. जहां तक किसी क्लब से संबद्धता का सवाल है, तो वर्तमान खिलाड़ी हो या पूर्ववर्ती वह किसी न किसी क्लब से जुड़ा है. ऐसे में अगले साल से दूसरे जिलों से चयनकर्ता बुलाने का प्रयास होगा. विभाग की अगली बैठक में इस संबंध में प्रस्ताव रखा जायेगा.