29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वारदात: नशीला प्रसाद खाने से सास-ससुर व पतोहू बेहोश, हालत गंभीर, नशीला पदार्थ खिला घर से लाखों के सामान ले भागा ढोंगी तांत्रिक

सरैया: पारू थाना क्षेत्र की भेलाइपुर गांव में सोमवार की रात शिवपूजन सिंह के घर में पूजा-पाठ का झांसा देकर पहुंचे एक ठग ने नशीला प्रसाद खिला कर लाखों के समान गायब कर दिये. प्रसाद खाने से शिवपूजन सिंह (75), उनकी पत्नी कमल देवी (70) व बहू सपना देवी (30) व पोती खुशी बेहोश हो […]

सरैया: पारू थाना क्षेत्र की भेलाइपुर गांव में सोमवार की रात शिवपूजन सिंह के घर में पूजा-पाठ का झांसा देकर पहुंचे एक ठग ने नशीला प्रसाद खिला कर लाखों के समान गायब कर दिये. प्रसाद खाने से शिवपूजन सिंह (75), उनकी पत्नी कमल देवी (70) व बहू सपना देवी (30) व पोती खुशी बेहोश हो गयी. घर के बाहर सोये शिवपूजन जब मंगलवार की सुबह देर तक नहीं उठे, तब ग्रामीणों को अनहोनी की आशंका हुई. इसके बाद जब लोगों ने घर के हालात देखे, तो वे भौंचक रह गये.

इसके बाद सभी को बसरा बाजार स्थित निजी क्लिनिक में ले जाया गया. वहां सभी की स्थिति चिंताजनक बनी है. हालांकि खुशी के प्रसाद में शायद नशीला पदार्थ कम रहने के कारण, उसने घटना की जानकारी दी.

जैतपुर ओपी क्षेत्र के बसरा काजी निवासी शिवपूजन सिंह करीब सौ मीटर दूर भेलाईपुर स्थित बथान में झोंपड़ी बनाकर पत्नी के साथ रहते हैं. वह क्षेत्र पारू थाना में पड़ता है.शिवपूजन झाड़-फूंक का काम भी करते हैं. जानकारी के मुताबिक सोमवार की दोपहर एक तांत्रिक (35) बाइक से उनके घर पहुंचा था.
सुबह जब ग्रामीणों को घटना का पता चला तब सभी कआनन-फानन में बसरा स्थित निजी क्लिनिक ले गये. वहां खुशी को छोड़, तीनों की स्थिति गंभीर बनी थी. डॉक्टर के निर्देश पर सभी को घर लाकर इलाज किया जा रहा है. खुशी की मां की तबीयत कुछ ठीक हुई लेकिन शिवपूजन व उनकी पत्नी की हालत गंभीर बनी थी. शाम में पारू थाने की पुलिस ने छानबीन की.
मालूम हो कि शिवपूजन सिंह के दोनों पुत्र गोविंद सिंह व टुनटुन सिंह अपने कामकाज को लेकर बाहर रहते है. टुनटुन सिंह की पत्नी, दो पुत्री व एक नवजात पुत्र गांव में ही रहते हैं.
सुबह दूध देने पहुंचे बच्चे ने मचाया शोर
नशीला प्रसाद खाने के बाद शिवपूजन सिंह, उनकी पत्नी, बहू व पोती बेहोश पड़े थे. मंगलवार की सुबह पड़ोस के जितेंद्र राम का 10 वर्षीय पुत्र जब दूध देने आया, तो काफी आवाज देने के बाद भी शिवपूजन नहीं उठे. उनकी गर्दन खाट से नीचे लुढकी थी. इस पर बच्चे ने शोर मचाया. ग्रामीण पहुंचे तब सारा माजरा समझ में आया. घर के सारे सामान बिखरे थे.
दोपहर से पूजा करा रहा था ढोंगी
शिवपूजन सिंह की पोती खुशी के मुताबिक दोपहर में बाइक से पहुंचे तांत्रिक ने पहुंचते ही पूजा शुरू करा दी. घर के हर कमरे में उसने पूजा कराया. फिर काले रंग की गोली दी. कहा कि प्रसाद है. उसने भी वह प्रसाद खाया. इसके बाद उसे कुछ याद नहीं. इधर डॉक्टरों का मानना है कि शायद खुशी के प्रसाद में नशीला पदार्थ कम होगा, इसलिए वह जल्दी होश में आ गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें