इतना ही नहीं दबंग आरोपितों ने करीब एक माह पूर्व देवरिया थाने के दारोगा के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट की. गांव से निकाल दिया. उनके बहकावे में आकर पति भी उसे ही गलत कह रहा है. वह किसी तरह जीवन व्यतीत कर रही है. महिला ने कहा कि उसने कोई साजिश नहीं की है. बस उसे न्याय चाहिए. महापंचायत में बैठे लोगों ने महिला की बात सुन कर पुलिस पर पक्षपात का आरोप लगाया. इसे कोर्ट से असत्य करार देने पर आश्चर्य जताया. महापंचायत के अंत में मुखिया ने कहा कि इस मामले की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए. इसको लेकर महिला के साथ एक प्रतिनिधिमंडल आइजी से मिलेगा. महापंचायत में राजेश्वर राय, मो युनूस, शैलेंद्र सिंह, सुनील शर्मा, मुन्ना पासवान, मुकेश सिंह, ललित सिंह, मो इसराइल आदि थे.
Advertisement
कोर्ट ने कहा- नहीं हुआ दुष्कर्म, पीड़िता ने बुलायी पंचायत
पारू: सामूहिक दुष्कर्म की एक घटना को कोर्ट से असत्य करार दिये जाने से आहत महिला ने रविवार को महापंचायत बुलायी. उसने कहा कि पुलिस की वजह से उसके साथ न्याय नहीं हो पाया. न्याय की गुहार लगायी. निर्णय लिया गया कि मामले की उच्चस्तरीय जांच के लिए सोमवार को पीड़िता के साथ एक प्रतिनिधिमंडल […]
पारू: सामूहिक दुष्कर्म की एक घटना को कोर्ट से असत्य करार दिये जाने से आहत महिला ने रविवार को महापंचायत बुलायी. उसने कहा कि पुलिस की वजह से उसके साथ न्याय नहीं हो पाया. न्याय की गुहार लगायी. निर्णय लिया गया कि मामले की उच्चस्तरीय जांच के लिए सोमवार को पीड़िता के साथ एक प्रतिनिधिमंडल आइजी से मिलेगा.
प्राथमिक विद्यालय सरैया बाजार उर्दू परिसर में मुखिया असगर अली की अध्यक्षता में महापंचायत हुई. इसमें महिला ने बताया कि 24 जुलाई की रात पांच लोगों ने उसके साथ दुष्कर्म किया. किसी को बताने पर पति सहित उसकी हत्या की धमकी दी. इसके बाद उसने कोर्ट में मामला दर्ज कराया. लेकिन पुलिस की वजह से मामले की सही जांच नहीं हो सकी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement