इस बीच पुराने भवन से नगर थाना नये थाने में स्थापित हो गया. पुराने भवन के मालखाना का चार्ज उनके पास ही रह गया. इस कारण उनका वेतन भी वर्ष 2010 से ही बंद है. 2016 में वह रिटायर भी हो गए. उन्हें अब तक सेवांतलाभ व बकाए वेतन का भुगतान नहीं हो सका. वरीय अधिकारी के निर्देश पर मालखाना का चार्ज सामानों का मिलान करके लिया जा रहा है. इसी क्रम में सामान गायब होने की बात सामने आयी है.
Advertisement
10 कांडों में जब्त सामान मालखाने से गायब
मुजफ्फरपुर : मोतीझील स्थित पुराना नगर थाना भवन स्थित मालखाने में जमा 10 आपराधिक कांडों के जमा समान हो गये हैं. यह जानकारी उस समय लगी जब मालखाने के चार्ज के लेन- देन के लिए बनायी गयी सूची के अनुसार सामानों का मिलान कराया जा रहा था. गायब 10 कांड के साक्ष्यों में से पांच […]
मुजफ्फरपुर : मोतीझील स्थित पुराना नगर थाना भवन स्थित मालखाने में जमा 10 आपराधिक कांडों के जमा समान हो गये हैं. यह जानकारी उस समय लगी जब मालखाने के चार्ज के लेन- देन के लिए बनायी गयी सूची के अनुसार सामानों का मिलान कराया जा रहा था. गायब 10 कांड के साक्ष्यों में से पांच का डिस्पोजल हो चुका है. इस बाबत रिटायर दारोगा समेालकांत झा के आवेदन पर नगर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है.
उन्होंने नगर थानेदार को बताया है कि थाने में पदस्थापन के दौरान वर्ष 2010 में मालखाना का चार्ज लिया था. कुछ दिनों तक प्रभार में रहने बाद यहां से उनका तबादला हो गया. कई बार तत्कालीन थानेदारों को मालखाने का चार्ज लेने के लिए आग्रह किया लेकिन किसी ने भी चार्ज नहीं लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement