कलेक्ट्रेट में विकास आयुक्त ने दरभंगा व तिरहुत प्रमंडल के अधिकारियों के साथ की बैठक
Advertisement
शौचालय बनाने में अधिकारी दिखायें तत्परता
कलेक्ट्रेट में विकास आयुक्त ने दरभंगा व तिरहुत प्रमंडल के अधिकारियों के साथ की बैठक मुजफ्फरपुर : तिरहुत व दरभंगा प्रमंडल के नौ जिलों को खुले में शौच से मुक्त (ओडीएफ) करने के लिए शुक्रवार को दोनों प्रमंडल के वरीय अधिकारियों की मैराथन बैठक हुई. कलेक्ट्रेट सभागार में दो पालियों में हुई बैठक में राज्य […]
मुजफ्फरपुर : तिरहुत व दरभंगा प्रमंडल के नौ जिलों को खुले में शौच से मुक्त (ओडीएफ) करने के लिए शुक्रवार को दोनों प्रमंडल के वरीय अधिकारियों की मैराथन बैठक हुई. कलेक्ट्रेट सभागार में दो पालियों में हुई बैठक में राज्य के विकास आयुक्त शिशिर सिन्हा, ग्रामीण विकास विभाग के सचिव अरविंद चौधरी व जीविका के सीइओ बालामुरुगन डी, तिरहुत व दरभंगा के आयुक्त एचआर श्रीनिवास के साथ दोनों प्रमंडलों के डीएम व डीडीसी शामिल हुए.
राज्य मिशन निदेशक बालामुरुगन डी ने प्रजेंटेशन के माध्यम से खुले में शौच मुक्त के राज्य डाटा की जानकारी देते हुए कहा कि अक्तूबर 2019 तक हर हाल में लक्ष्य पूरा करना है. इसके लिए मोटिवेशन व इच्छाशक्ति की जरूरत है. अधिकारी मनोयाेग से जुट जाएं, तो यह मुश्किल नहीं है. विकास आयुक्त शिशिर सिन्हा ने कहा कि योजना का लक्ष्य तभी पूरा किया जा सकता है, जब हम एक रणनीति के तहत इसे पूरा करें. सिर्फ शौचालय बनाने से ही काम नहीं होगा, लोगों को इसके लिए जागरूक करना होगा.
इसके लिए व्यवहार परिवर्तन का अभियान चलाना होगा. डीएम धर्मेंद्र सिंह ने जिले की स्थिति की जानकारी देते हुए कहा कि 2016 में मुरौल से आेडीएफ अभियान की शुरुआत की गयी थी. 2018 में सभी प्रखंड को योजना के तहत ले लिया जायेगा. जिले के 12 प्रखंडों जीविका व चार प्रखंडों में जल स्वच्छता समिति ओडीएफ बनाने का काम कर रही है. वर्ष 2017 में 23,082 घरों में शौचालय बनाये गये हैं. बाढ़ व श्रावणी मेला के कारण ओडीएफ की स्थिति कुछ धीमी हो गयी थी. दूसरे चरण में 227 पंचायतों में ओडीएफ का लक्ष्य रखा गया है.
इस दौरान सीतामढ़ी, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर सहित कई जिलों के डीएम मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement