इधर, सहरसा से अमृतसर जाने वाली जनसाधारण एक्सप्रेस में चढ़ने को लेकर भी यात्रियों और अभ्यर्थियों के बीच काफी नोक-झोंक हुआ. इसके कारण ट्रेन आधे घंटे तक प्लेटफार्म पर खड़ी रही. हालांकि, जंक्शन पर अभ्यर्थियों की अधिक भीड़ को देखते हुए समय-समय ट्रेनों की जानकारी दी जा रही थी. करीब दो घंटे तक अभ्यर्थियों ने पूरे जंक्शन पर हुरदंग मचाया. बाद में एक के बाद एक ट्रेन से वे जंक्शन से निकल गये. तब जाकर जंक्शन परिसर की स्थिति सामान्य हुई.
Advertisement
अभ्यर्थियों ने जंकशन पर किया हंगामा
मुजफ्फरपुर : जंक्शन पर बुधवार रात पटना से सेना बहाली से लौट रहे अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा किया. मोतिहारी- नरकटियागंज रूट में रात दस बजे के बाद ट्रेन नहीं होने व स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस को रामदयालु नगर स्टेशन पर देर तक रोके जाने पर अभ्यर्थी नाराज थे. स्टेशन परिसर में घूम-घूम कर अभ्यर्थियों ने हंगामा […]
मुजफ्फरपुर : जंक्शन पर बुधवार रात पटना से सेना बहाली से लौट रहे अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा किया. मोतिहारी- नरकटियागंज रूट में रात दस बजे के बाद ट्रेन नहीं होने व स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस को रामदयालु नगर स्टेशन पर देर तक रोके जाने पर अभ्यर्थी नाराज थे. स्टेशन परिसर में घूम-घूम कर अभ्यर्थियों ने हंगामा किया.
इधर, सहरसा से अमृतसर जाने वाली जनसाधारण एक्सप्रेस में चढ़ने को लेकर भी यात्रियों और अभ्यर्थियों के बीच काफी नोक-झोंक हुआ. इसके कारण ट्रेन आधे घंटे तक प्लेटफार्म पर खड़ी रही. हालांकि, जंक्शन पर अभ्यर्थियों की अधिक भीड़ को देखते हुए समय-समय ट्रेनों की जानकारी दी जा रही थी. करीब दो घंटे तक अभ्यर्थियों ने पूरे जंक्शन पर हुरदंग मचाया. बाद में एक के बाद एक ट्रेन से वे जंक्शन से निकल गये. तब जाकर जंक्शन परिसर की स्थिति सामान्य हुई.
बता दे बुधवार को पूरे राज्य के अभ्यर्थियों के लिए दानापुर में सेना ने खुली भर्ती आयोजित की थी. भर्ती में शामिल होने के लिए उत्तर बिहार के हजारों युवा पटना पहुंचे थे. देर शाम वे बहाली से वापस ट्रेन से जंक्शन पहुंचे थे. जहां से उनको अपने- अपने घर जाने के लिए ट्रेन नहीं मिल रहा था. इस बात को लेकर वे हंगामा किये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement