मुजफ्फरपुर: आज जो बीएसएनएल की स्थिति है, इसके लिए सरकार की गलत नीतियां जिम्मेदार हैं. केंद्र सरकार व प्रबंधन का कंपनी पर कोई ध्यान नहीं है. हम अगर किसी मांग को लेकर प्रबंधन के समक्ष जाते है तो उनका एक जवाब होता है, अभी हालात सही नहीं है.
लेकिन यह कब तक चलेगा. इसके लिए हम सभी यूनियन को मिल कर गलत नीतियों के खिलाफ लड़ाई लड़नी होगी. यह बातें बीएसएनएल प्रांगण में आयोजित बीएसएनएल ईयू के छठे वार्षिक अधिवेशन के अंतिम दिन शनिवार को राष्ट्रीय महामंत्री पी अभिमन्यु ने कही.
उन्होंने कर्मियों से कहा कि खुद सुरक्षित रहना है तो कंपनी को आगे बढ़ाने की सोचें. ऐसे में प्रबंधन को हमारी मांगों के समक्ष झुकना होगा. हम अपने कार्य में कोताही नहीं बरतेंगे, लेकिन अपना हक भी नहीं छोड़ेंगे. वक्ताओं ने कहा कि अभी कंपनी के आधुनिक उपकरणों की कमी है. कंपनी तीन साल से घाटे में जा रही है. ऐसे में निजी कंपनी की ओर उपभोक्ताओं का रुझान हो रहा है. इसे हम सब मिल कर रोक सकते हैं. अंत में संगठन को मजबूत करने व कर्मियों की समस्याओं के निदान को लेकर चर्चा हुई.
एमके सिंह नयी कमेटी के बने अध्यक्ष: अंत में अगले सत्र (दो साल) के लिए बिहार प्रमंडल की नयी कमेटी का गठन किया गया. इसमें एमके सिंह अध्यक्ष, मनोज कुमार उपाध्यक्ष, सर्किल सचिव बैकुंठ प्रसाद सिंह, ज्वाइंट सर्किल सचिव रामशोभित सिंह, सहायक प्रमंडलीय सचिव प्रशांत कुमार, सहायक सर्किल सचिव लक्ष्मण प्रसाद, कोषाध्यक्ष डीपी श्रीवास्तव को बनाया गया. चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ. मुख्य वक्ताओं में जीएम एसएस यादव, सहायक महामंत्री सपन चक्रवर्ती, संगठन मंत्री सुनिति चौधरी, परिमंडलीय अध्यक्ष एमके सिंह आदि शामिल थे. अतिथियों का स्वागत परिमंडलीय सचिव बैकुंठ प्रसाद सिंह, जिला सचिव रामशोभित सिंह आदि शामिल थे. अन्य वक्ताओं में विनोद शाही, विनय कुमार, रवींद्र कुमार, बासदेव राम, वसंत लाल, अरुण कुमार सहित सहयोगी संगठन व राज्यस्तरीय संगठन के नेता व सदस्य शामिल थे.