18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फॉरेंसिक जांच से खुलेगा राज

मुजफ्फरपुर: सप्तक्रांति सुपरफास्ट के तीन स्लीपर कोच में अगलगी की घटना की जांच रेलवे ने बिहार सरकार के फॉरेंसिक विभाग (एफएसएल) को ट्रांसफर कर दिया है. यह फैसला सोनपुर रेल मंडल प्रशासन ने लिया है. 15 दिन पहले सोनपुर रेल मंडल ने एफएसएल को जांच की जवाबदेही सौंपी है. 15 सितंबर को एफएसएल की टीम […]

मुजफ्फरपुर: सप्तक्रांति सुपरफास्ट के तीन स्लीपर कोच में अगलगी की घटना की जांच रेलवे ने बिहार सरकार के फॉरेंसिक विभाग (एफएसएल) को ट्रांसफर कर दिया है. यह फैसला सोनपुर रेल मंडल प्रशासन ने लिया है. 15 दिन पहले सोनपुर रेल मंडल ने एफएसएल को जांच की जवाबदेही सौंपी है. 15 सितंबर को एफएसएल की टीम पहुंच क्षतिग्रस्त बोगियों की पड़ताल कर लैब में जांच के लिए साक्ष्य ले गयी है.

बताया जाता है कि स्लीपर कोच संख्या थ्री में जहां से आग लगी थी, उस जगह लगे इलेक्ट्रिक बोर्ड को कटिंग करा कर फॉरेंसिक टीम ले गयी है. जानकारी हो कि 25 अगस्त को यार्ड में खड़ी सप्तक्रांति के तीन कोच में अचानक आग लग गयी थी. इसमें सबसे ज्यादा नुकसान स्लीपर कोच संख्या थ्री में हुआ था.
शॉट सर्किट से आग लगने की आ चुकी है रिपोर्ट : प्रारंभिक स्तर पर स्थानीय अधिकारियों की ओर से की गयी जांच रिपोर्ट में शॉट सर्किट से आग लगने की पुष्टि हुई थी. इलेक्ट्रिकल विभाग को दोषी करार दिया था. इलेक्ट्रिकल विभाग ने रिपोर्ट को मानने से हाथ खड़ा कर दिया. तब बाद में सोनपुर मंडल के डीआरएम ने एक उच्चस्तरीय जांच टीम बनायी थी. मंडल के सीनियर डीएसओ के अलावा इसमें सीनियर डीईजी, सीनियर डीएमई कैरेज एंड वैगन व आरपीएफ के एसी को शामिल किया गया था. टीम मुजफ्फरपुर पहुंच घटना की जांच की. दो दर्जन से अधिक अधिकारी व कर्मियों से पूछताछ कर दोबारा बोगी में शॉट सर्किट करायी. हालांकि, अंतिम रिपोर्ट देने से पहले ही फोरेंसिक विभाग को जांच की जवाबदेही सौंप दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें