मोतीपुर: बरुराज थाना क्षेत्र के मगुराहां गांव में दहेज में एक लाख रुपये की खातिर नवविवाहिता रेणु देवी की हत्या कर दी गयी. साक्ष्य छिपाने की नीयत से शव को आनन-फानन में जला भी दिया. वह गर्भवती थी. इस आशय की प्राथमिकी मृतका के पिता बंगरी निवासी भागवत महतो ने रेणु के पति भीम महतो, ससुर बंका महतो, ननद भारती कुमारी व भैंसुर मोहन महतो पर प्राथमिकी दर्ज करायी है.
कहा गया है कि छह महीने पूर्व ही रेणु की शादी की गयी थी. शादी के कुछ दिन बाद से ही मायके से एक लाख रुपये लाने का दबाव रेणु पर दिया जाने लगा. इससे इन्कार करने पर उसकी पिटाई भी की जाती थी. उसे काफी प्रताड़ित किया जाता था. चार दिनों पूर्व सबने मिल कर रेणु की हत्या कर दी और शव को जला डाला. घटना के बाद सभी आरोपित घर छोड़कर फरार हो गये.पुलिस छानबीन कर रही है.
गर्भवती थी मृतका
रेणु की शादी बड़े उमंग से की गयी थी. किसी ने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि, उसका अंत इतना दर्दनाक होगा. जिस पति ने हर हालत में उसकी रक्षा का संकल्प लिया था, वही उसका कातिल बन गया. मृतका के पिता ने प्राथमिकी में जैसा कहा है, उसके अनुसार रेणु गर्भवती थी.