Advertisement
मोतीपुर में बीमार को ले जा रहा ऑटो पलटा, तीन घायल हादसों में छह लोगों की मौत महुआ मार्ग तीन घंटे जाम
कांटी/कुढ़नी: एनएच-28 सुधा डेयरी के पास दरभंगा बाइपास मोड़ पर मंगलवार को एक कंटेनर ने बाइक सवार कुढ़नी थाना क्षेत्र के सकरी सरैया निवासी अरुण राय व बगाही निवासी अकिंद्र कुमार रौंद दिया है़ अरुण की मौके पर मौत हो गयी. वही अंकिद्र को एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है़ अरुण अपने ससुराल बगाही से […]
कांटी/कुढ़नी: एनएच-28 सुधा डेयरी के पास दरभंगा बाइपास मोड़ पर मंगलवार को एक कंटेनर ने बाइक सवार कुढ़नी थाना क्षेत्र के सकरी सरैया निवासी अरुण राय व बगाही निवासी अकिंद्र कुमार रौंद दिया है़ अरुण की मौके पर मौत हो गयी. वही अंकिद्र को एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है़ अरुण अपने ससुराल बगाही से वापस घर लौट रहा था़ थानाध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद ने बताया कि कंटेनर को जब्त कर लिया गया है़ चालक भीड़ का फायदा उठाकर फरार हो गया़ घटना के बाद बीच सड़क पर शव पड़े रहने के कारण एनएच के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी़.
युवक का शव पहुंचते ही मातम पसरा देर शाम अरुण का शव गांव पहुंचते ही मातम पसर गया़ पत्नी नीतू देवी पति के शव से लिपट रो रही थी़ उसके चीत्कार से लोगों की आंखें डबडबा गयी.
टेंपो पलटने से महिला की मौत : मनियारी. एनएच-28 स्थित दिघरा पुल के पास टेंपो पलटने से अमरख पंचायत निवासी राम औतार राम की पत्नी कबूतरी देवी की मौत हो गयी. वह मनरेगा के तहत काम की मांग को लेकर कुढ़नी गयी थी. दिघरा पुल के पास साइड देने के क्रम में टेंपो पलट गयी.
मोतीपुर. सिंगैला पुल के समीप देर रात ट्रक से ठोकर ऑटो सवार धूमनगर निवासी युगल किशोर की मौत हो गयी. वही जीना देवी, ललिता देवी व जैलासी देवी जख्मी हो गयीं. थानाध्यक्ष अनिल यादव ने उन्हें पीएचसी में भर्ती कराया. जीना देवी की तबीयत खराब थी. उसे लेकर परिजन मोतीपुर जा रहे रहे थे. प्रखंड राजद अध्यक्ष जावेद अहमद ने परिजनों को सांत्वना दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement