11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सच्चाई के लिए इमाम हुसैन ने दी शहादत

मुजफ्फरपुर : इमाम हुसैन जो मो सलाउल्लाह रसल्लम के नवासे थे. वे उनसे बेहद मोहब्बत किया करते थे. इस्लामिक कलेंडर के हिसाब से यह पहला महीना है. इसी महीने दस मुहर्रम को इमाम हुसैन ने करबला के मैदान में शहादत थी. कहा जाता है कि इमाम हुसैन जब मसजिद मे पहुंचते थे, तो हजुूर सजदे […]

मुजफ्फरपुर : इमाम हुसैन जो मो सलाउल्लाह रसल्लम के नवासे थे. वे उनसे बेहद मोहब्बत किया करते थे. इस्लामिक कलेंडर के हिसाब से यह पहला महीना है. इसी महीने दस मुहर्रम को इमाम हुसैन ने करबला के मैदान में शहादत थी. कहा जाता है कि इमाम हुसैन जब मसजिद मे पहुंचते थे, तो हजुूर सजदे में चले जाते थे.

इमाम उनकी पीठ पर बैठ जाया करते थे. मो सलाउल्लाह रसल्लम इमाम हुसैन से इतनी मुहब्बत करते थे कि वे सजदे को लंबा कर दिया करते थे. हमलोग भी इमाम हुसैन से बहुत मुहब्बत करते हैं. हमें उनकी शहादत को समझना चाहिए. उक्त बातें तिनकोठिया मदरसा के मौलाना हाफिज शहनवाज ने मुहर्रम के पहले दिन शुक्रवार को शुक्ला रोड में आयोजित तकरीर को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने लोगों को इमाम

हुसैन के उसूलों को लोगों के बीच रखा. आयोजन में सामाजिक कार्यकर्ता पाले खां सहित मुहल्लेवासियों का
योगदान रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें