कार्रवाई. मनियारी टॉल प्लाजा पर डीआरआइ टीम ने ट्रक को पकड़ा
Advertisement
60 लाख का गांजा जब्त, दो गिरफ्तार
कार्रवाई. मनियारी टॉल प्लाजा पर डीआरआइ टीम ने ट्रक को पकड़ा डीआरआई की टीम ने मनियारी टॉल प्लाजा पर गांजा की एक बड़ी खेप पकड़ी है. इस मामले में मालिक सह ट्रक चालक व खलासी को गिरफ्तार किया गया है. मुजफ्फरपुर : राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआइ) ने मनियारी टॉल प्लाजा के पास ट्रक पर लदे […]
डीआरआई की टीम ने मनियारी टॉल प्लाजा पर गांजा की एक बड़ी खेप पकड़ी है. इस मामले में मालिक सह ट्रक चालक व खलासी को गिरफ्तार किया गया है.
मुजफ्फरपुर : राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआइ) ने मनियारी टॉल प्लाजा के पास ट्रक पर लदे 85 पैकेट में 854 किलो गांजा जब्त किया है. जब्त गांजा की कीमत भारतीय बाजार में 60 लाख व अंतरराष्ट्रीय बाजार में छह करोड़ रुपये बतायी गयी है. डीआरआइ टीम ने ट्रक मालिक सह चालक राजेंद्र मंडल और खलासी जितेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है. ट्रक चालक व खलासी कोलकाता व अगरतला के रहनेवाले बताये गये हैं.
मास्टर माइंड बापी दा की तलाश :
डीआरआइ ने ट्रक चालक से पूछताछ की, तो गांजा तस्कर गिरोह के सरगना का नाम भी सामने आया. इसमें जिले के भी गांजा तस्कर के शामिल होने की बात बतायी गयी. ट्रक चालक ने बताया कि अगरतला में ट्रक पर पैकेट में गांजा लोड किया गया था. इसे हाजीपुर में अनलोड करने को कहा गया था. अगरतला के बापी दा ने गांजा लोड कराया था. उसने ट्रक चालक को कहा था कि हाजीपुर पहुंचने पर उसे फोन करे. इसके बाद उसे बताया जायेगा कि उसे ट्रक लेकर कहा जाना है. डीआरआइ ने तस्करों के पास से जो मोबाइल जब्त किया है, उसमें कई नंबर तस्करों के शामिल है. पुलिस इसका कॉल डिटेल खंगाल जा रही है.
डीआरआइ को मिली थी खेप आने की सूचना :
डीआरआइ को शुक्रवार की देर रात ट्रक पर लदे गांजा की खेप आने की सूचना मिली थी. इस सूचना पर डीआरआइ टीम छापेमारी के लिए देर रात छापेमारी निकल गयी. बरौनी से टीम ने ट्रक का पीछा करना शुरू किया. काफी दूर तक कुछ पता नहीं लगा. इसी दौरान सकरा में उक्त ट्रक को देख कर संदेह हुआ. वहां से पीछा करते हुए डीआरआइ टीम मनियारी टॉल प्लाजा के पास पहुंची. ट्रक को जब चेक किया गया तो उसमें गांजा मिला.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement