मुजफ्फरपुर: चिकेन पॉक्स के बाद अब बोचहां में डायरिया का कहर शुरू हो गया है. पिछले दो दिन में तीन दर्जन से अधिक बच्चे डायरिया से पीड़ित हो चुके हैं. बिशुनपुर जगदीश, बालू पुर टोला व रमई टोला में दोनों बीमारियों से लोग सहमे हुए हैं.
ग्रामीण देवव्रत सहनी कहते हैं कि एक सप्ताह पहले रमई टोला में चिकेन पॉक्स फैला था तो पीएचसी व जिले से डॉक्टरों की टीम आयी थी, लेकिन बिशुनपुर जगदीश में चिकेन पॉक्स से 10 लोगों के ग्रसित होने व डायरिया के प्रकोप शुरू होने के बाद भी डॉक्टरों की टीम नहीं पहुंची. पीएचसी प्रभारी डॉ मदन किशोर ने कहा कि गुरुवार को वे प्रभावित क्षेत्रों में जाकर मरीजों को देखेंगे. मरीजों को एंटीबायोटिक दवा दी जायेगी.
चिकेन पॉक्स से पीड़ित लोग : अजीत कुमार (15), रूपा कुमारी (13), विशाल कुमार (10), मुस्कान कुमारी (छह महीना), रेखा कुमारी (14), सुमन कुमारी (6 ), अंकित कुमार (8), रेखा देवी (24), कृष्ण कुमार (6 ), मधुबाला देवी (20), राजू चौधरी (13), निभा कुमारी (7), कृष्णा देवी (20), रोशनी कुमारी (12), जीतेंद्र (22), चिकेन पॉक्स के साथ गांव में डायरिया बहुत तेजी से फैला है.
संक्रमित व्यक्ति को अन्य लोगों से अलग रखना है. डायरिया से बचाव के लिए बच्चों को शुद्ध पेय जल व ताजा भोजन देना चाहिए. बोचहां पीएचसी प्रभारी को निर्देश दिया गया है कि वे डॉक्टरों की टीम के साथ प्रभावित क्षेत्रों में जायें व लोगों को इससे बचाव की जानकारी दे. पीड़ितों के बीच एंटीबायोटिक दवा का वितरण करें.
डॉ ज्ञान भूषण, सिविल सजर्न