मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर संसदीय चुनाव की अधिसूचना 12 अप्रैल को जारी होगी. इसको लेकर प्रशासन अंतिम तैयारी में है. अधिसूचना जारी होने के बाद 19 अप्रैल तक प्रत्याशी नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. 21 अप्रैल तक प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों की जांच होगी व 23 अप्रैल तक नाम वापस लिया जा सकता है. इसके लिए हेल्प डेस्क कोषांग का गठन कर दिया गया है.
कोषांग प्रभारी के रूप में वरीय उप समाहर्ता अनिल कुमार तिवारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इसको लेकर बुधवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अनुपम कुमार ने अधिसूचना जारी कर दी है.
मुजफ्फरपुर क्षेत्र के नामांकन संबंधी सभी कार्यो की जिम्मेदारी अपर समाहर्ता को दी गयी है. अपर समाहर्ता ही निर्वाची अधिकारी के रूप में कार्य करेंगे. इनके सहयोग में डीटीओ मनन राम, डीसीएलआर पश्चिमी रवींद्र नाथ प्रसाद सिंह व डीसीएलआर पूर्वी कपिलेश्वर मिश्र बतौर सहायक निर्वाची पदाधिकारी व सात तेज-तर्रार कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.
वैशाली के लिए 17 को जारी होगी अधिसूचना
वैशाली निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव की अधिसूचना 17 अप्रैल को जारी होगी. 24 अप्रैल तक नामांकन व 25 अप्रैल को उनके आवेदन की जांच होगी. 28 अप्रैल तक नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि निर्धारित है. वैशाली के निर्वाची पदाधिकारी डीएम अनुपम कुमार खुद होंगे. उनके सहयोग में डीडीसी कंवल तनुज, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन भानुप्रताप सिंह व भू-अजर्न अधिकारी सतीश कुमार शर्मा सहायक रहेंगे. दोनों निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवारी के लिए परचा दाखिल करने वाले सामान्य जाति के उम्मीदवारों को 25 हजार व अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति को साढ़े बारह हजार रुपये नगद भुगतान कर जिला प्रशासन से रसीद प्राप्त करेंगे.