23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार दर्जन वारंटियों का नाम गुंडा रजिस्टर में हुआ दर्ज

मुजफ्फरपुर: चुनाव के मद्देनजर आपराधिक छवि वाले लोगों के खिलाफ शिकंजा कसने लगा है. विभिन्न थानों से एक से अधिक केस में वांछित व फरार अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी हो रही है. पुलिस ने ऐसे अपराधियों का नाम गुंडा रजिस्टर में दर्ज कर दिया है. इनमें करीब चार दर्जन अपराधी हैं. सबसे अधिक […]

मुजफ्फरपुर: चुनाव के मद्देनजर आपराधिक छवि वाले लोगों के खिलाफ शिकंजा कसने लगा है. विभिन्न थानों से एक से अधिक केस में वांछित व फरार अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी हो रही है.

पुलिस ने ऐसे अपराधियों का नाम गुंडा रजिस्टर में दर्ज कर दिया है. इनमें करीब चार दर्जन अपराधी हैं. सबसे अधिक मिठनपुरा, गायघाट व काजी मोहम्मदपुर थाने में अपराधियों का नाम दर्ज है. यह कार्रवाई एसएसपी रंजीत मिश्र के निर्देश पर की गयी है. मिठनपुरा थाना के कल्याणी साहु रोड निवासी सुभम कुमार, दीवान रोड निवासी सिद्धार्थ कुमार, आमगोला ओरिएंट क्लब निवासी अजरुन कुमार, नगर थाना के पुरानी गुदरी निवासी मो जियाउद्दीन, कोठिया निवासी जावेद अहमद उर्फ जावेद आलम, जगदीशपुरी लेन नंबर एक निवासी अमित पांडेय, दुर्गा स्थान निवासी रमेश पंडित, वासुदेव महतो, चिक्की प्रसाद, बिहारी दास व शंकर दास, कन्हौली गोशाला के सुमन कुमार राय, नगीना पासवान, कन्हौली राजपुत टोला के नागेंद्र सिंह का नाम शामिल है. इसके अलावा कई थाना क्षेत्रों के अपराधियों के नाम शामिल हैं.

गायघाट थाना के जारंग बलुआहां निवासी हरिहर सहनी, सतघट्टा के विजय सहनी, दहिला निवासी आदित्य कुमार उर्फ विक्रम, भुसरा निवासी श्रवण पासवान, रितेश पासवान व श्रवण पासवान की पत्नी कैलशिया देवी, राय नगर निवासी अजीत सिंह, संजय राय व धनंजय राय, बेरूआ निवासी रामनारायण राय, राय पट्टी निवासी मो ओजैर उर्फ जुही, तेजाैल निवासी जयलाल दास, विपुल राय, राकेश सिंह, बैद्यनाथ सिंह, दिनेश चौपाल, सकरा थाना के महमदपुर भोपट निवासी मुनारिक मुखिया, काजीमोहम्मदपुर थाना के कृष्ण कुमार सिन्हा, मो अजमुल्ला, मो फटू, जितेंद्र प्रसाद गुप्ता, प्रदीप चौधरी, मो जावेद उर्फ मो चांद के नाम शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें