जांच पदाधिकारी सह अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुधा श्रीवास्तव ने जांच रिपोर्ट सीएस को सौंप दी है. कहा है कि जांच रिपोर्ट व टीम के विश्लेषण के आधार पर इस मामले में निर्णय लिया जा सकता है.
Advertisement
वैक्सीन की खराबी से नहीं हुई थी औराई में दो बच्चों की मौत
मुजफ्फरपुर. औराई प्रखंड के पटोरी गांव में दो बच्चों की मौत की वजह वैक्सीन की खराबी नहीं है. इस साल मई में मिजिल्स का टीका लगने के बाद दो बच्चों की मौत हो गयी थी. इसकी विभागीय स्तर पर जांच चल रही है. विभाग ने वैक्सीन की जांच के लिए हिमाचल प्रदेश के कसौली स्थित […]
मुजफ्फरपुर. औराई प्रखंड के पटोरी गांव में दो बच्चों की मौत की वजह वैक्सीन की खराबी नहीं है. इस साल मई में मिजिल्स का टीका लगने के बाद दो बच्चों की मौत हो गयी थी. इसकी विभागीय स्तर पर जांच चल रही है. विभाग ने वैक्सीन की जांच के लिए हिमाचल प्रदेश के कसौली स्थित लैब में सैंपल भेजा गया था, जिसकी रिपोर्ट आ चुकी है.
नियमित टीकाकरण के तहत मई में बच्चों को मिजिल्स का टीका लगाया गया था. पटोरी गांव के दो बच्चों की तबीयत टीका लगने के बाद बिगड़ने लगी. परिजनों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गयी. सीएस डॉ ललिता सिंह ने एसीएमओ डॉ सुधा श्रीवास्तव की अध्यक्षता में विभागीय जांच के लिए टीम का गठन किया था. टीम में जिला प्रतिरक्षण दल के डॉ हबीब असगर व चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आरपी श्वेतांकी को भी शामिल किया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement