जमकर उसकी पिटाई कर दी. सूचना पर पहुंचे एसआइ हरेराम पासवान ने उसे गिरफ्तार कर लिया. जांच के क्रम में उसकी बाइक की सीट के नीचे से देसी कट्टा बरामद की गयी. पकड़े गये बदमाश ने अपनी पहचान मनियारी थाना के पुरुषोत्तमपुर निवासी अनिल राय के पुत्र ऋतिक कुमार (22) के रूप में बतायी. छात्रा के भाई ने उसपर प्राथमिकी दर्ज करायी है.
प्राथमिकी में कहा है कि छोटी बहन प्रतिदिन कोचिंग के लिये स्कूटी से मुजफ्फरपुर जाती है. आरोपित युवक दस दिनों से उसका पीछा करता था. बहन ने घर में इसकी जानकारी दी थी. शनिवार की सुबह भी वह कोचिंग के लिये शहर जा रही थी. गंवसरा गांव के पास ऋतिक पल्सर बाइक लगाकर खड़ा था. जैसे ही लड़की वहां पहुंची, ऋतिक ने उसे जबरन रोक लिया. छेड़खानी करने लगा. इसके बाद उसे जबरन बाइक पर बिठाकर ले जाने का प्रयास करने लगा. लेकिन बहन के शोर मचाने पर ग्रामीण जुट गये. ऋतिक को पकड़ लिया. ओपी प्रभारी चरणजीत कुमार ने बताया कि उसपर छेड़खानी, अपहरण के प्रयास व आर्म्स एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है.