18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दूसरे दिन भी तीन घंटे जाम रहा अखाड़ाघाट पुल

मुजफ्फरपुर: अखाड़ाघाट पुल पर मंगलवार रात में करीब तीन घंटे जाम लगा. लगातार दूसरे दिन जाम में यात्रियों को भारी परेशानी हुई. शाम सात बजे एक बार फिर पुल पर भीषण जाम लग गया. पुल के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी. दोनों ओर से वाहन आपस में भिड़ चुके थे. धीरे-धीरे जाम […]

मुजफ्फरपुर: अखाड़ाघाट पुल पर मंगलवार रात में करीब तीन घंटे जाम लगा. लगातार दूसरे दिन जाम में यात्रियों को भारी परेशानी हुई. शाम सात बजे एक बार फिर पुल पर भीषण जाम लग गया. पुल के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी. दोनों ओर से वाहन आपस में भिड़ चुके थे.

धीरे-धीरे जाम इस कदर बढ़ गया की पैदल यात्रियों को भी निकलना मुश्किल हो गया. किसी तरह लोग पैदल पुल के रेलिंग के सहारे सरकते रहे. जाम का कारण पुल के उत्तरी छोड़ पर आधे हिस्से में पिलर बनाने के लिए गड्ढ़ा खोदा जाना है. वाहन का दबाव बढ़ते ही पुल के दूसरे छोड़ से जाम की स्थिति बनने लगती है. खास कर सुबह दस से बारह के बीच हर दिन जाम लग रहा है.

लोगों को बैरिया दादर होते हुए जीरो माइल आना पड़ता है. पुल के दोनों छोऱ पर पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है, लेकिन उनके सक्रिय नहीं रहने के कारण जाम लगता रहता है. शहर के सभी हिस्सों में ट्रैफिक पुलिस को तैनात किया गया है, लेकिन जब जाम लगता है तो पुलिस मौके पर नहीं होती है. मरम्मत के बाद जब से पुल खुला है. तब से जाम लगने का सिलसिला जारी है. जबकि अभी बड़े वाहनों का परिचालन बंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें