मुजफ्फरपुर: वातावरण में प्रदूषण व मौसम की प्रतिदिन की जानकारी अब आसानी से मिल सकेगी. राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के कलेक्ट्रेट स्थित जिला भूअजर्न कार्यालय के बगल में खुली तीसरी यूनिट अब जल्द ही काम करने लगेगी.
डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी इस बहुप्रतीक्षित यूनिट का उद्घाटन करेंगे. हालांकि, अभी इसे चालू करने की तिथि तय नहीं की गयी है. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी एसएन जायसवाल ने बताया कि 10 दिन के अंदर यूनिट काम करने लगेगी. उन्होंने बताया कि समाहरणालय में डिस्पले बोर्ड लगाया जायेगा.
ऐसे करेगा काम
डिस्पले बोर्ड पर लगातार मौसम व प्रदूषए संबंधी सूचनाएं आती रहेंगी. यह दो किमी रेडियस तक के प्रदूषण को कैच करेगा. इस आधार पर जिले के औसत प्रदूषण की जानकारी प्राप्त की जायेगी. इस केंद्र से सोलर रेडियेशन, आद्र्रता, तापमान, हवा में ओजोन, कार्बन डायक्साइड, कार्बन मोनो आक्साइड की मात्र का पता लगेगा. इसके साथ ही तापमान में होने वाले परिवर्तन के बारे में भी सूचना मिल पायेगी.
शोध में मिलेगी मदद
वातावरण के परिवर्तन व बदल रहे मौसम पर शोध कर रहे छात्रों को इस यूनिट से काफी मदद मिलेगी. बता दें कि मौसम व प्रदूषण का एक साथ जानकारी देने के लिए पहले पटना में ही केंद्र था, लेकिन अब मुजफ्फरपुर एवं गया में भी केंद्र खुलने से लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी.