मुजफ्फरपुर : बाढ़ की स्थिति सामान्य होने के बाद फिर से दिल्ली, मुंबई व कोलकाता जानेवाली ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ बढ़ने लगी है. गुरुवार को मुजफ्फरपुर से आनंद विहार जानेवाली सप्तक्रांति सुपरफास्ट ट्रेन में चढ़ने के लिए अचानक यात्रियों की भीड़ यार्ड में पहुंच गयी. आरपीएफ को जब भनक लगी, तो सुरक्षाकर्मियों ने यार्ड से यात्रियों को भगाया.
हालांकि, भीड़ अधिक होने के कारण यात्री चंद्रलोक गुमटी के पास चले गये. जेनरल कोच में सीट सुरक्षित रहे, इसके लिए यात्री चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करने लगे. इसमें कई यात्री गिर कर जख्मी हो गये. एक यात्री तो कटही पुल के नीचे ट्रेन की चपेट में आने से बाल-बाल बच गया. ट्रेन जब प्लेटफॉर्म पर लगी, तब जान जोखिम में डाल गेट पर भीड़ रहने पर यात्री इमरजेंसी खिड़की से ट्रेन के भीतर सवार हुए. मिथिला एक्सप्रेस, पवन एक्सप्रेस, वैशाली एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों में यात्रियों की भारी भीड़ दिखी.